Aamir Khan: आमिर खान ने ढूंढ निकाला वो सच जिसकी वजह से फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहा बॉलीवुड

Aamir Khan: बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप पर फ्लॉप हो रही हैं. जहां बड़े-बड़े उसकी वजह नहीं बता पा रहे हैं, वहीं आमिर खान ने इस पहेली को आसानी से सुलझा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aamir Khan: आमिर खान ने सुलझा ली फ्लॉप की पहेली
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों का सिनेमाघरों पर हाल बेहाल है. बहुत कम ही फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पा रही हैं. नहीं तो कुछ फिल्मों के लिए अपना बजट भी पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा आई थी. ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. अब आमिर खान ने एक इवेंट में बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप होने के पीछे की वजह बताई है. उन्होंने जो कारण बताया है उसे लोग सही बता रहे हैं. आमिर खान ने इंडस्ट्री के बिजनेस मॉडल पर सवाल उठाए हैं.

Aamir khan on why Bollywood movies are failing at the box office
byu/Hefty-Being-8522 inBollyBlindsNGossip

आमिर खान ने कहा कि इंडस्ट्री से पूरी दुनिया में और ये सिर्फ हम कर रहे हैं. हम क्या कर रहे हैं, हम ऑडियन्स को कह रहे हैं कि हमारी फिल्म आ रही है आप आकर देखिए, टिकट ले लो. और अगर नहीं लिया तो आठ हफ्ते बाद हम आपके घर आकर ये फिल्म छोड़कर जाएंगे. हम ये कर रहे हैं. मैं इसमें कुछ भी गलत हो रहा हूं तो आप बताइए. मेरी फिल्म आ रही है आप आकर देखिए और अगर आप नहीं आ रहे हैं तो मैं आठ हफ्ते बाद आपके घर ये लेकर आ रहा हूं. फ्री ऑफ कॉस्ट, फ्री ऑफ कॉस्ट नहीं बल्कि आप उसके पैसे पहले ही दे चुके हैं. आप पहले ही मेरी फिल्म खरीद चुके हैं.

आमिर खान ने आगे कहा कि मुझे नहीं आता किसी चीज को दो बार बेचना. अगर आपको आता है तो आप बेच दीजिए. इसमें सवाल उठता है कि ये फिल्म चल गई या दूसरी फिल्म ने कमा लिया. आपको जरुरत है तो आप फिल्म देखेंगे तो नहीं देखेंगे. अब मैं जाता हूं फैंसी थिएटर के लिए और पहले मैं फिल्में देखने के लिए जाता था. अब मैं फिल्म कहीं भी देख सकता हूं. ये कोई बिजनेस मॉडल हुआ. हम इसे बिजनेस मॉडल नहीं कह सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law खत्म करने की बात करके Tejashwi ने Bihar चुनाव का Agenda Set कर दिया? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article