ये क्या ! रणबीर कपूर के सामने उनका सरनेम भूले आमिर खान, नाराज हुए आलिया भट्ट के पति

बी-टाउन के गलियारे में आमिर खान और रणबीर कपूर के बीच टकराव देखने को मिला, जहां खान, कपूर का सरनेम ही भूल गए, लिहाजा अभिनेता उनसे नाराज हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणबीर कपूर का सरनेम भूले आमिर खान, नाराज हुए ‘रॉकस्टार’
नई दिल्ली:

बी-टाउन के गलियारे में आमिर खान और रणबीर कपूर के बीच टकराव देखने को मिला, जहां खान, कपूर का सरनेम ही भूल गए, लिहाजा अभिनेता उनसे नाराज हो गए. आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें कई सितारे एक साथ नजर आए.  वीडियो में रणबीर कपूर और आमिर खान, अरबाज खान के साथ भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य हस्तियां नजर आईं. वीडियो में मजेदार मोड़ तब आता है, जब आमिर खान, रणबीर का सरनेम भूल जाते हैं और गलती से उन्हें रणबीर सिंह कह देते हैं. यह सुपरस्टार की नाम भूलने की आदत का (गजनी) संदर्भ है.

वीडियो की शुरुआत ऋषभ पंत द्वारा आमिर से रणबीर के साथ एक फोटो खिंचवाने की इच्छा के साथ होती है. आमिर, रणबीर के पास जाते हैं और ऋषभ पंत के सामने उनकी तारीफ करते हैं. हालांकि, वे गलती से उन्हें रणबीर सिंह कह देते हैं. इससे रणबीर भड़क जाते हैं और फिर कई मजेदार घटनाएं होती हैं और हार्दिक पांड्या यहां तक कह देते हैं कि आमिर ने नाम भूलने की आदत के कारण 'रायता' फैलाया है.

वीडियो में ‘एनिमल' के एक डायलॉग का जिक्र है, जिसमें रणबीर कहते हैं, “सुनाई दे रहा है बहरा नहीं हूं मैं. इस पर आमिर कहते हैं, “चलो मैदान पर तय करते हैं” और फिर वह ड्रीम 11 बेटिंग ऐप पर ‘रणबीर 11' और ‘आमिर 11' का आइडिया पेश करते हैं.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में अभिनेत्री साई पल्लवी माता सीता के किरदार में और कन्नड़ अभिनेता यश 'रावण' की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, रणबीर 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में हैं.

Advertisement

इस फिल्म में युद्ध के दृश्यों को बड़े पैमाने पर फिल्माया जा रहा है. एक्शन कोरियोग्राफी जबरदस्त है. इन दृश्यों में ग्रीन स्क्रीन तकनीक और वीएफएक्स का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया गया है. ‘रामायण' को दो भागों में बनाया जा रहा है. पहला भाग दीपावली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग दीपावाली 2027 में आएगा. 'रामायण' में यश, रणबीर कपूर, साई पल्लवी के साथ लारा दत्ता, सनी देओल और इंदिरा कृष्णा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Holi Controversy: होली से पहले तिरपाल से क्यों ढका गया मस्जिदों को | Khabron Ki Khabar