Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने 30 साल के फिल्मी करियर में पहली बार उठाया ये नया काम, सितारे जमीन पर से है कनेक्शन

Sitaare Zameen Par: आमिर खान अपनी अगली फिल्म सितारे जमीन पर के साथ कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने 30 साल के करियर नें कभी नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sitaare Zameen Par: आमिर खान की सितारे जमीन पर
नई दिल्ली:

Sitaare Zameen Par: सितारे जमीन पर का पोस्टर आते ही लोगों को इस मच अवेटेड फिल्म की पहली झलक मिल गई है. पोस्टर देखकर ये समझ आ गया है कि आमिर खान इस बार भी कुछ अलग कहानी लेकर आ रहे हैं जो फैन्स के दिलोदिमाग पर अपना असर छोड़ सकती है. सबसे बड़ी बात यह है कि आमिर खान काफी समय बाद बड़े पर्दे पर इस फिल्म के जरिए लौट रहे हैं. जिस तरह पहली फिल्म लोगों के दिलों में खास जगह रखती है, वैसे ही ये आमिर खान के करियर की पहली सीक्वल फिल्म है और वो भी तीन दशकों में पहली बार. आमिर खान ने अब तक कभी किसी फिल्म का सीक्वल नहीं किया. इंडियन सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर देने के बावजूद वो किसी भी सीक्वल का हिस्सा नहीं बने, लेकिन सितारे जमीन पर उनकी फिल्मोग्राफी की पहली सीक्वल फिल्म होगी, जो इसे और भी खास बना देती है.

सितारे जमीन पर, 2007 में आई तारे जमीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल है. उस फिल्म में ईशान नाम के 8 साल के बच्चे की कहानी दिखाई गई थी, जो कला में बेहद प्रतिभाशाली था लेकिन डिस्लेक्सिया से जूझ रहा था. उसके नए आर्ट टीचर निकुंभ (आमिर खान) को उसकी ये परेशानी समझ आती है. ये फिल्म लोगों के दिलों को छू गई थी और आज भी हमारी यादों में खास जगह बनाए हुए है.

इसके अलावा, सितारे जमीन पर के जरिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है. इनमें आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जो पहले शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्म बना चुके हैं.

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक दिया है शंकर-एहसान लॉय ने. इसकी स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है. फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है. आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Landslide: उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे बंद, कई उड़ानें भी प्रभावित
Topics mentioned in this article