Aamir Khan की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बैसाखी पर ही होगी रिलीज, अफवाहों पर लगाया विराम

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म से सुपरस्टार Aamir Khan एक बार फिर पर्दे पर सिनेमाई जादू बिखेरते हुए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'लाल सिंह चड्डा' में हैं आमिर खान
नई दिल्ली:

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान साल में इक्का दुक्का फिल्में ही करते हैं, लेकिन उनके फैंस को इंतजार रहता है. आमिर खान  की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म से सुपरस्टार Aamir Khan एक बार फिर पर्दे पर सिनेमाई जादू बिखेरते हुए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में निर्माताओं ने घोषित किया था कि यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को बैसाखी के अवसर पर रिलीज होगी. लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर तरह तरह की अफवाहें आ रही थी, जिसके बाद अब इस पर आमिर खान प्रोडक्शन्स ने औपचारिक घोषणा करते हुए पूर्ण विराम लगा दिया है. 

Aamir Khan प्रोडक्शन्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है कि यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 में ही रिलीज होगी. लाल सिंह चड्ढा  में आमिर खान और करीना कपूर खान नजर आएंगी और इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. इसमें प्रीतम का म्यूजिक है और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स हैं. यह फिल्म वायकॉम 18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है.

बता दें कि यह फिल्म देशभर में 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माई गई है. यह एक प्रेम कहानी है, जो प्रोटागोनिस्ट्स की यात्रा के अलग-अलग टाइम पीरियड में फैली हुई है. माना जा रहा है कि Aamir Khan की यह फिल्म 1994 अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक है, वहीं फिल्म में ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस को भी दिखाया गया है. आमिर फिल्म में एक सिख युवक के रोल में हैं और करीना कपूर उनके अपोजिट हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?