मुंह में सिगार, चेहरे पर टशन, आंखों पर चश्मा, रजनीकांत की 350 करोड़ की 'कुली' में आमिर खान की धांसू एंट्री

पैन इंडिया लेवल पर बन रही अपकमिंग तमिल एक्शन फिल्म ‘कुली’ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म में साउथ के थलाइवा रजनीकांत के साथ अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एंट्री भी पक्की हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान का जबरदस्त लुक ‘कुली’ से आया सामने
नई दिल्ली:

पैन इंडिया लेवल पर बन रही अपकमिंग तमिल एक्शन फिल्म ‘कुली' से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म में साउथ के थलाइवा रजनीकांत के साथ अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एंट्री भी पक्की हो चुकी है. आज मेकर्स ने आमिर खान का लुक शेयर कर फैंस को चौंका दिया है. दमदार लुक में आमिर खान एक बिल्कुल नए और इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया, "पेश है दाहा- कुली की रहस्यमयी और खतरनाक दुनिया से आमिर खान का किरदार". इस पोस्ट के साथ फिल्म का लुक भी जारी किया गया, जिसमें आमिर खान बेहद इंटेंस और एक्शन के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं.

‘कुली' का निर्देशन कर रहे हैं लोकेश कनगराज, जो कैथी, विक्रम और लियो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का निर्माण कर रहे हैं सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन. फिल्म में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

कुली को 14 अगस्त 2025 को आईमैक्स फॉर्मेट में दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म से आमिर खान की साउथ सिनेमा में वापसी मानी जा रही है, जो उन्हें नई ऑडियंस से जोड़ेगी. वहीं आमिर खान हाल ही में अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आए, जो 20 जून को रिलीज हुई थी. इसके अलावा वे 'लाहौर 1947' के निर्माता भी हैं, जिसमें सनी देओल लीड रोल में हैं और निर्देशन कर रहे हैं राजकुमार संतोषी.

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: मुंबई में देर रात जमकर हुई बारिश, IMD का बड़ा अलर्ट | GROUND REPORT