आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है 'महाभारत', बताया किस किरदार को निभाना हैं चाहते, बोले- उस किरदार से बहुत प्रभावित हूं...

आमिर खान लंबे समय से 'महाभारत' लाने का सपना संजोए हुए हैं, जिसे लेकर हाल ही में उन्होंने बात की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aamir Khan Mahabharata: महाभारत बनाना चाहते हैं आमिर खान
नई दिल्ली:

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान लंबे समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर बात कर रहा हैं कि वह महाभारत बनाना चाहते हैं. हालांकि डर के कारण इसमें देरी होती जा रही है. वह जानते हैं कि इसके साथ कई जिम्मेदारियां उन पर आएंगे, जिसके चलते वह बहुत सावधान हैं क्योंकि वह किसी की उम्मीदों को तोड़ना नहीं चाहते. इसी बीच हाल ही के इंटरव्यू में आमिर खान ने कंफर्म किया है कि वह इस साल अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करने के बारे में सोच रहे हैं. 

इसके अलावा आमिर खान ने एबीपी टाइव इंडिया@2047 के समिट में आमिर खान ने बताया कि वह महाभारत के किस किरदार को निभाना चाहते हैं, उन्होंने कहा, वास्तव में मुझे कृष्णा का किरदार बहुत ही प्रभावित करता है. मैं उनसे बहुत इंस्पायर्ड हूं. तो वह किरदार है, जो मुझे बेहद पसंद है. कृष्ण का किरदार बहुत प्रभावित करता है. मैं बहुत इंस्सपायर्ड हूं उससे. आगे उन्होंने यह भी कहा, क्योंकि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है तो मैं कुछ बड़ीं चीजें बोलना नही चाह रहा हूं.  

आगे प्रोजेक्ट पर बात करते हुए आमिर खान ने कहा, ये मेरा सपना है कि मैं बना पाऊं महाभारत, लेकिन यह बहुत मुश्किल सपना है. देखिए महाभारत आपको कभी निराश नहीं होने देंगे. लेकिन आप महाभारत को निराश कर सकते हो. चाहे मैं बनाऊं या कोई और...  हम चाहेंगे कि भारत में ये फिल्म बने और हम दुनिया भर को दिखाएं कि हमारे पास क्या है. 

गौरतलब है कि आमिर खान की बात करें तो वह अपनी नई फिल्म सितारे जमीं पर में नजर आने वाले हैं, जिसका पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya EXCLUSIVE: Congress नेता Alka Lamba की टिप्पणी पर अनिरुद्धाचार्य का पलटवार