फिल्म पिट जाए तो प्रोड्यूसर से एक पैसा नहीं लेते आमिर खान, बोले- लोग मेरे नाम पर...

आमिर खान ने बताया कि आखिर वो खुद क्यों फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हैं. साथ ही साथ इसका फीस से क्या कनेक्शन है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान ने अपनी फीस को लेकर की बात
Social Media
नई दिल्ली:

आमिर खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म - सितारे जमीन पर की तैयारी कर रहे हैं. आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बन रही फिल्म से आमिर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. आखिरी बार आमिर को लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. क्या आप जानते हैं कि एक्टर ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली क्योंकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी? असल में, फना स्टार ने खुलासा किया कि वह बॉक्स ऑफिस पर असफल होने वाली किसी भी फिल्म के लिए फीस नहीं लेते हैं और इसके पीछे की वजह भी बताई.

आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा और कई दूसरी फ्लॉप फिल्मों के लिए फीस नहीं लेने के बारे में खुलासा किया. एबीपी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में तारे जमीन पर स्टार ने शेयर किया, "मुझे मेरी फीस प्रॉफिट से मिलती है. अगर फिल्म को फायदा नहीं मिलता है तो मुझे मेरी फीस नहीं मिलती है. जैसे कि लाल सिंह चड्ढा."

जब होस्ट ने पूछा कि क्या उन्होंने फिल्म के लिए एक भी रुपया लिया है, तो आमिर ने इनकार करते हुए कहा, "मैंने नहीं लिया है". जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उन्हें इस फैसले पर पछतावा है तो गजनी स्टार ने कहा, "नहीं, मुझे पछतावा नहीं है. बिल्कुल सही रूल है. अगर मेरी फिल्म नाकामयाब हुई है तो मुझे ही जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ये मेरी सोच है."

आमिर ने फ्लॉप फिल्मों के लिए फीस ना लेने के पीछे की वजह बताई

जब होस्ट ने पूछा कि क्या यह गलत रिवाज की शुरुआत है और क्या प्रोड्यूसर्स उनका एग्जाम्पल देते हुए फ्लॉप फिल्म के लिए फीस देने से इनकार करेंगे. इस पर आमिर ने कहा, "नहीं, ऐसी बात नहीं है. हर आदमी अपनी तारीख से काम करता है, या हर आदमी की अपनी सोच होती है. मैं जब काम करता हूं तो मेरे सामने ये नहीं होता कि मैं 60 दिन काम कर रहा हूं तो मुझे आप इतने पैसे दे दें. वो मेरी सोच ही नहीं है. कुछ लोग की सोच है वो, बड़ी प्रोफेशनली काम करते हैं कि मैं इतने दिन आ रहा हूं आप इतने पैसे मुझे दे दें, फिर चले ना चले हमको उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो भी गलत सोच नहीं है, मैं किसी को क्रिटिसाइज नहीं कर रहा हूं अपनी सोच ये है. मुझे लगता है कि मुझे जिम्मेदारी लेनी है. जब दर्शक मेरे नाम पर थियेटर आते हैं तो फिर मुझे ही जिम्मेदारी लेनी चाहिए और किसी को नहीं."

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चरमपंथी वाले बयान पर Asaduddin Owaisi का Tejashwi Yadav पर पलटवार