आमिर खान ने बेटी आइरा का किया मेकअप, फैंस बोले- हर काम में माहिर हैं ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’

आमिर और आइरा आइडियल फादर-डॉटर रिलेशन शेयर करते हैं. आइरा खान ने आमिर के छिपे हुए टैलेंट का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आमिर खान ने किया बेटी का मेकअप
नई दिल्ली:

आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके ढेर सारे फॉलोअर्स भी हैं. आइरा भी अपने पर्सनल लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आमिर खान की लाड़ली हमेशा अपनी लाइफ के बारे में अपडेट और बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. आइरा पापा आमिर के साथ भी कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. आइरा आमिर की पहली पत्नी रीना की बेटी हैं, आमिर के साथ उनका फ्रेंडली रिलेशन है. इस बात की झलक उनकी लेटेस्ट पोस्ट में बखूबी मिल भी जाती है. 

आमिर और आइरा आइडियल फादर – डॉटर रिलेशन शेयर करते हैं. आइरा ने आमिर के साथ एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसमें आमिर के छिपे हुए टैलेंट का खुलासा हुआ है. फोटो में आमिर और आइरा कैमरे के लिए पोज़ देते हुए मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. पहली फोटो में आमिर आइरा के फेस की तरफ इशारा करते दिख रहे हैं. आइरा के फेस पर सुंदर मेकअप लगा है, जिसे उनके पापा आमिर खान ने किया. फोटो शेयर करते हुए आइरा ने लिखा- गेस करें मेरा मेकअप किसने किया. यह दिलचस्प है जब आपके पापा आपके पास आते हैं और दावा करते हैं कि वह आपके मेकअप को आपसे बेहतर कर सकते हैं ... और वह सही निकला. YouTube ट्यूटोरियल की आवश्यकता किसे है ?

Advertisement

 आमिर हर चीज में माहिर हैं और यह पोस्ट इसका सबूत है. एक अन्य फोटो में आमिर के सिर पर बैंड लगा है और वे बेहद क्यूट दिख रहे हैं.  

 वर्कफ्रंट की बात करें तो  आमिर अगली बार लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान के साथ दिखाई देंगे. यह फिल्म टॉम हैंक्स स्टारर फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है.
 

इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?