8 साल बाद डिप्रेशन से जीतीं आयरा खान ने जंग, आमिर खान की बेटी ने पोस्ट में कही ये बात

आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में डिप्रेशन से जुड़ा एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 8 साल बाद तनाव से छुटकारा मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
8 साल बाद डिप्रेशन से जीतीं आयरा खान ने जंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं और इसे खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. फिल्मी दुनिया से दूर आयरा ने अपने जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे से निकाह किया था. इस बीच वह तनावपूर्ण लाइफ का एक्सपीरियंस रही थी. अब आयरा ने डिप्रेशन से लंबी जंग लड़ी और इससे मुक्ति पा ली, लेकिन वह अभी भी इसके लिए दवाइयों का सेवन कर रही हैं. आयरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने डिप्रेशन के सफर को अपने फैंस संग शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

8 साल बाद ठीक हुईं आयरा
आयरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में डिप्रेशन से जुड़ा एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 8 साल बाद तनाव से छुटकारा मिल गया है. आयरा ने यह भी बताया कि उनके थैरेपिस्ट ने कहा है कि उन्हें अब थेरेपी की जरूरत नहीं है, बस अब दवाइयों से ही यह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. आयरा ने लिखा, 'मेरा आखिरी थेरेपी सेशन 13 अक्टूबर को हुआ, लगातार 8 साल तक हफ्ते में तीन बार साइकोएनालिसिस, अब यह बंद हो गया है, अब मैं ठीक हो गई हूं, बस दवाइयां ले रही हूं, जो थोड़े समय और लेनी है, अब मैं अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रही हूं, जिम्मेदारियों को समझती हूं और अब जिंदगी की मजा लेना नहीं भूलूंगी'.
 

लोगों ने हिम्मत की दी दाद

आयरा ने आगे बताया है, 'जहां तक मेरे ठीक होने का सवाल है, मैं डिप्रेशन से निजात पा चुकी हूं, अगर ऐसे लक्षण दोबारा दिखे, तो मैं उन्हें दवाइयों से संभाल लूंगी, अगर ऐसा नहीं कर सकी तो मदद ले लूंगी, यह कोई ऑफिशियल नहीं है, लेकिन ऐसा कहना मुझे पॉजिटिविटी देता है, मैं थेरेपी से ग्रेजुएशन कर चुकी हूं और मैं पास हो गई हूं'. आयरा के पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स आए हैं, जो उनका हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'आपकी हिम्मत की सराहना करता हूं, मुझे तुम पर नाज है'.

Featured Video Of The Day
PM Modi ने बिहार में की प्रचार की शुरुआत, Karpuri Thakur को दी श्रद्धांजलि | Bihar Elections 2025