आमिर खान की बेटी आइरा ने दादी जीनत हुसैन से बॉयफ्रेंड नुपुर को मिलाया, फैंस बोले- लगता है जल्द बजेगी शहनाई 

आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया का स्टार हैं. वह आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी दादी जीनत हुसैन के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटो में वह अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आमिर खान की बेटी आइरा ने दादी जीनत हुसैन से बॉयफ्रेंड को मिलवाया
नई दिल्ली:

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया का स्टार हैं. वह आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी दादी जीनत हुसैन के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटो में वह अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ दिख रही हैं. दोनों दादी के साथ बेहद खुश दिख रहे हैं. आइरा खान (Ira Khan) पिछले दो साल से नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. पर्व- त्योहार पर भी दोनों साथ नजर आते हैं. आमिर की मां जीनत हुसैन भी आइरा के बॉयफ्रेंड नुपुर से मिल कर काफी खुश हैं. 

इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए आइरा ने कैप्शन में लिखा है, 'रैंडम फोटो बॉम्ब्स'. फोटो पर फैंस ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा,'कितनी अच्छी फोटो है. सभी खुश लग रहे हैं. वहीं, एक और फैन ने कहा, लगता है जल्द ही शादी करने वाले हो. आइरा और नुपुर की फैमिली भी आपस में बेहद क्लोज है. इस कपल ने पिछले साल अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. हाल ही में आइरा ने पूल फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड और पापा आमिर खान और किरण राव के साथ मस्ती करती दिखी थीं. फोटो को फैंस ने खूब प्यार दिया था. 

 बता दें कि आइरा खान ने म्यूजिक का कोर्स भी किया है और उनके भाई जुनैद फिल्म निर्माण में पिता आमिर खान को सहायता करते हैं. आइरा खान, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं.
 

ये भी देखें :

VIDEO:  अभिनेत्री सान्या को लेकर NDTV से बोले राजकुमार राव, 'दोनों दिल्ली से, हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर...'

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा