आमिर खान का इमोशनल आइरा को गले लगाने और शांत कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइरा क्यों भावुक हुईं और उनकी आंखों में आंसू क्यों थे इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. लेकिन उन्हें परेशान देखकर इंटरनेट यूजर्स भी हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा तो आइरा इतनी दुखी नजर आ रही हैं. आइरा जब पापा आमिर के पास पहुंचीं तो उन्हें प्यार से गले लगाते नजर आए. दिल को छू लेने वाले पापा-बेटी का ये बॉन्ड ऑनलाइन लोगों के दिलों को छू रहा है.
वीडियो में आमिर खान और उनकी बेटी आइरा मुंबई में अपने घर के बाहर दिखाई दे रहे हैं. आइरा लाल, सूजी हुई आंखों के साथ इमोशनल दिखाई दे रही हैं. वह थोड़ी देर सुपरस्टार से बात करती हैं और फिर निकलने लगती हैं. आमिर फिर मुड़ते हैं उन्हें गले लगाते हैं और अपनी कार में बैठने से पहले उनके सिर पर किस करते हैं.
बता दें कि आइरा खान, आमिर खान की रीना दत्ता से उनकी पहली शादी से बेटी हैं. रीना और आमिर के दो बच्चे आइरा और जुनैद हैं. रीना से अलग होने के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी. हालांकि अब उनसे भी तलाक हो चुका है. इस बीच आमिर ने पिछले हफ्ते अपनी लिव-इन पार्टनर गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया. मुंबई में अपनी बर्थडे पार्टी से पहले एक पार्टी के दौरान सुपरस्टार ने मीडिया को स्प्रैट से मिलवाया और खुलासा किया कि वे दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.