आमिर खान ने एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ किया डांस, वायरल हुआ अनदेखा वीडियो

आमिर खान के बेटी आइरा खान की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आमिर अपनी एक्स वाइफ रीना के साथ डांस करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान और रीना दत्ता
नई दिल्ली:

आइरा खान ने नुपुर शिखरे से इस साल की शुरुआत में उदयपुर में एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी की. आइरा ने अब अपनी शादी का एक नया वीडियो शेयर किया है इसमें आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आइरा और नुपुर को दोस्तों और दूसरे मेहमानों के साथ मौज-मस्ती करते और अपने वेल विशर्स को थैंक्यू करते देख सकते हैं. आइरा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया वह उनकी शादी के पहले की कुछ रस्मों के मजेदार पलों से शुरू हुआ. आइरा और नूपुर के कई दोस्त थे जो फुटबॉल मैच समेत कुछ मजेदार एक्टिविटीज करते दिखे. आइरा और नुपुर को अपने दोस्तों को गले लगाते और भावुक होते देखा गया क्योंकि उनके करीबी दोस्त उनके लिए मैसेजेस दे रहे थे.

आइरा और नूपुर ने एक-दूसरे को किस किया और डांस करते नजर आए, आमिर को एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ हाथ पकड़कर डांस करते भी देखा गया. नुपुर और आइरा को भी आमिर और रीना ने कसकर गले लगाया. किरण राव भी मौजूद थीं और उन्होंने बताया कि जब भी वह उन्हें देखती हैं तो उन्हें 'सिक्योर' फीलिंग होती है. आमिर ने यह भी बताया कि आइरा और नुपुर दोनों कितनी 'गहराई' से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

बता दें कि आइरा खान आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. उन्होंने नुपुर को लंबे समय तक डेट किया और 2023 में सगाई कर ली. उदयपुर से पहले आइरा और नुपुर ने 3 जनवरी को मुंबई में अपनी शादी रजिस्टर करवाई थी. उस महीने के आखिर में आमिर ने अपने बॉलीवुड के साथियों और दूसरे मेहमानों के लिए एक शादी का रिसेप्शन भी किया था. यह नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) में हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji