रिया चक्रवर्ती के टॉक शो में इमोशनल हुए आमिर खान, बताया कपड़ों का मजाक उड़ाते हैं लोग

Aamir Khan and Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती का टॉक शो चैप्टर 2 में इस बार आमिर खान नजर आएंगे, जिसके प्रोमो की पहली झलक सामने आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rhea Chakraborty Talk Show chapter 2 Promo: रिया चक्रवर्ती के चैप्टर 2 में पहुंचे आमिर खान
नई दिल्ली:

Aamir Khan and Rhea Chakraborty: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का टॉक शो चैप्टर 2 काफी समय से सुर्खियों में हैं. जहां शो में पहली गेस्ट सुष्मिता सेन नजर आई थीं तो अब बतौर गेस्ट आमिर खान शो में मेहमान बनते नजर आएंगे, जिसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. सामने आए प्रोमो में आमिर खान और रिया स्टारडम, फिल्मों, थेरेपी और दुख से निपटने के तरीकों पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं एक हिस्से में मिस्टर परफेक्शनिस्ट को इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता है, जिसे देखकर फैंस भी रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.

टॉक शो चैप्टर 2 प्रोमो की शुरुआत रिया द्वारा सुपरस्टार की तारीफ से होती है. इस पर आमिर खान कहते हैं, "ऋतिक हैंडसम हैं, सलमान हैंडसम हैं, शाहरुख वाकई हैंडसम हैं लेकिन मैं..." रिया चुटकी लेते हुए कहती हैं, "आप भी हैंडसम हैं. मुझे लगता है, पूरा देश एक बार मेरी बात से सहमत होगा." इसके बाद आमिर खान शिकायत करते हैं, "लोग मेरे फैशन चॉइस का मजाक उड़ाते हैं." रिया जोर देकर कहती हैं, "मैंने कभी नहीं कहा कि आप स्टाइलिश हैं."

प्रोमो में आगे आमिर खान रोते हुए दिख रहे हैं. कुछ कहने से पहले आंसू बहाते और रुकते हुए देखा जा सकता है. उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "वहां से मेरा चैप्टर 2 शुरू हुआ..." आमिर खान ने शो में रिया के जज्बे की भी तारीफ की. आमिर खान कहते हैं, "रिया, आपने असाधारण साहस दिखाया है." वहीं उन्होंने खुलासा किया कि वह फिल्मों से दूर जाना चाहते थे. इस प्रोमो को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा, "मैं आमिर खान का स्वागत करते हुए एक्साइटेड हूं, एक सच्चे स्टार और सच्चे दोस्त. स्टारडम, पैरेंटहुड, दुख और बहुत कुछ के साथ उनके अनुभव के बारे में गहराई से जानने के लिए हमारे साथ बने रहें." 

बता दें, आखिरी बार आमिर खान नेटफ्लिक्स शो द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे. जहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर और बच्चों के बारे में बात की थी. 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi News: पानी के साथ बह रहे बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी...बादल फटने के बाद कैसे आता है सैलाब?