अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' 4 मार्च को रिलीज होने जा रही है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले एक प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी आए थे. लेकिन इस फिल्म ने आमिर को इतना इमोशनल कर दिया कि वह अपने आंसू रोक नहीं पाए. टी-सीरीज ने आमिर खान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आमिर अपने आंसू पोंछ रहे हैं और उन्होंने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया. इस तरह अमिताभ बच्चन की झुंड को आमिर के रूप में शानदार रिव्यू मिला है.
अमिताभ की झुंड देखकर रोने लगे आमिर खान
आमिर खान इस वीडियो में कह रहे हैं, 'ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म को प्राइवेट स्क्रीनिंग के दौरान स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. जिस तरह आपने भारत के लड़के-लड़कियों के इमोशन को दिखाया है, वह अद्भुत है. जिस तरह से बच्चों ने काम किया है, वह भी अविश्वसनीय है.' उन्होंने इसे बिग बी की महान फिल्मों से एक बताया है. उन्होंने कहा, 'क्या फिल्म है. माय गॉड. बहुत ही बेहतरीन फिल्म है.'