आमिर खान इस महीने 14 मार्च यानी शुक्रवार को को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस साल वह 60 साल के हो जाएंगे. इस खास मौके पर एक्टर ने मीडिया से भी मुलाकात की. यहां उन्होंने अपनी 25 साल पुरानी दोस्त गौरी के बारे में भी बात की. प्रेस मीट के दौरान एक्टरने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को मीडिया से मिलवाया. उन्होंने कहा, "गौरी और मैं 25 साल पहले मिले थे और अब हम पार्टनर हैं. हम एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं. हम डेढ़ साल से साथ हैं. साथ ही "उन्होंने कहा कि उन्होंने कल मुंबई स्थित अपने घर पर शाहरुख खान और सलमान खान से अपनी गर्लफ्रेंड का परिचय कराया.
अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में और जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "गौरी प्रोडक्शन में काम करती हैं. मैं हर दिन उनके लिए गाना गाता हूं."आमिर ने लगान में अपने किरदार भुवन का भी जिक्र किया और कहा, "भुवन को अपनी गौरी मिल गई." बता दें कि लगान में भुवन से प्यार करने वाली लड़की गौरी का किरदार ग्रेसी सिंह ने प्ले किया था.आमिर ने बातचीत के दौरान अपनी पार्टनर गौरी के लिए कभी कभी मेरे दिल में... गाने की कुछ लाइनें भी गाईं.
आमिर ने मीडिया से कहा, " मेरे बच्चे बहुत खुश हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी पूर्व पत्नियों के साथ मेरे इतने अच्छे रिश्ते हैं." आमिर की पहली शादी फिल्म निर्माता रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं - जुनैद और आइरा खान. उनकी दूसरी पत्नी, निर्देशक किरण राव, जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की थी. उनसे आमिर 2021 में अलग हो गए थे. हालांकि दोनों अपने बेटे आज़ाद के को - पेरेंट्स हैं.