4 फिल्मों के बाद लिया 11 साल का ब्रेक, आमिर खान के इस कोस्टार ने पहली ही फिल्म में दर्शकों की आंखें कर दी थीं नम

इस एक्टर ने आमिर खान के साथ एक शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद भी फिल्में कीं लेकिन अचानक कई साल के लिए स्क्रीन से गायब हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान के साथ हुई थी इस एक्टर की शानदार शुरुआत
नई दिल्ली:

दर्शील सफारी को कौन नहीं जानता? अब भले ही आपको उनका लेटेस्ट लुक याद ना हो लेकिन तारे जमीन पर वाले इशान अवस्थी को कोई कैसे भूल सकता है. अपने मासूम लुक और शरारती आंखों से दर्शील ने पहले तो फिल्म के डायरेक्टर का ध्यान खींचा और फिर जब स्क्रीन पर आए तो पूरे देश में छा गए. तारे जमीन पर के बाद दर्शील ने बस बस बोले, जोकोमॉन, मिडनाइड चिल्ड्रन नाम की कुछ फिल्में कीं. दर्शील की आखिरी फइल्म 2012 में आई और इसके बाद वो करीब 10 साल तक बड़े पर्दे से दूर रहे. इस बीच उनका लुक ट्रांसफॉर्म हुआ और जब 2023 में वो कच्छ एक्सप्रेस में नजर आए तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए.

बचपन में करियर को लेकर होती थी टेंशन

दर्शील को इतने समय बाद स्क्रीन पर देखना उनके फैन्स के लिए एक नया एक्सपीरियंस था क्योंकि अब तक तो उनके दिमाग में वही तारे जमीन पर वाला बच्चा था. लेकिन आखिर दर्शील ने इतना लंबा ब्रेक लिया क्यों? एक्टर ने एनडीटीवी के साथ एक खास बातचीत में बताया कि उन्होंने ये ब्रेक क्यों लिया था.

जब दर्शील से पूछा गया कि अब दोबारा मेनस्ट्रीम में आ गए हैं. नए नए प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं तो किसे शह और मात देना चाहेंगे? इस पर दर्शील ने कहा, सर ये बहुत पहले की बात है, मतलब बचपन की मैं बहुत टेंशन में था इन चीजों के बारे में. खासतौर से पेंडेमिक के दौरान सबकी हालत खराब थी. लेकिन उसके बाद मुझे पता नहीं एक रियलाइजेशन हुआ जब मुझे खुद कोविड हुआ. मैं एक महीने के लिए रूम में लॉक था बिना फोन और टीवी के. ये मेरे लिए एक मिनी संन्यास था जब मैं सच में सोच पाया और मुझे तब समझ आया कि ये सब सोचना बेकार है. अपने काम पर ध्यान दो ऑटोमैटिकली चीजें वर्कआउट होंगी. 

Advertisement

कहां गायब थे इतने साल ?

दर्शील ने कहा, अपने क्राफ्ट को सुधारने के लिए मैंने 8-9 साल के लिए थियेटर जॉइन किया इसलिए गैप सा आ गया. क्योंकि मुझे अपने स्किल्स पर सीरियसली काम करना था. मुझे इंप्रूव करना था. मैं समझ चुका था कि अगर मेरी स्किल्स बेहतर होंगी और मैं काम पर ध्यान दूंगा तो चीजें अपने-आप बेहतर होंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: साथ आए हैं, साथ रहेंगे... उद्धव-राज का अब एक होना क्यों जरूरी? | Top Story