PHOTOS: आमिर खान ने अपनी बहनों के साथ मिलकर यूं मनाया मां का 89वां बर्थडे

आमिर खान की मां जीनत हुसैन के 89वें बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आमिर खान के घर हुई पार्टी
नई दिल्ली:

इस हफ्ते की शुरुआत आमिर खान के लिए बहुत ही शानदार रही. उनके घर पर एक स्पेशल बर्थडे पार्टी थी. दरअसल उनकी मां जीनत हुसैन का 89वां बर्थडे था. इस मौके को यादगार बनाने के लिए आमिर ने एक छोटी सी गेट-टुगेदर रखी थी. इस पार्टी में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव, बेटी ईरा, बहन निखत और फहत शामिल थीं. इनके अलावा सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल भी पहुंची थीं. उन्होंने ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और इस पार्टी की झलक दिखाई. पार्टी में प्रतिभा ने आमिर, किरण राव और दूसरे मेहमानों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं. 

साल 2021 में किरण से अलग हुए आमिर

आमिर खान और किरण राव की शादी करीब 15 साल चली. साल 2021 जुलाई में आमिर ने किरण से तलाक के फैसले की अनाउंसमेंट की थी. अब दोनों मिलकर बेटे आजाद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस वजह से अक्सर साथ नजर आ जाते हैं. किरण से पहले रीना दत्ता आमिर की पत्नी थीं. रीना के साथ आमिर के दो बच्चे जुनैद खान और ईरा खान हैं.

वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे हैं आमिर ?

फिल्म प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो आखिरी बार वह 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे. यह फिल्म साल 2022 में आई थी. इसके बाद उन्होंने रेवती की फिल्म 'सलाम वेंकी' में एक कैमियो अपीयरेंस दिया था. फिलहाल वह बतौर प्रोड्यूसर से फिल्म 'चैंपियन' से जुड़े हैं.

एक ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर जब आमिर से उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, फिलहाल मैंने कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है. मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. मुझे ऐसा करके अच्छा लग रहा है क्योंकि मैं फिलहाल यही करना चाहता हूं. मैं फिल्म तब करूंगा जब मैं इमोशनली उसके लिए तैयार महससू करूंगा.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon| 100 जिले नक्सली आतंक से मुक्त! यहां पहली बार मन रही दिवाली
Topics mentioned in this article