Aamir Khan ने खास अंदाज में मनाया अपनी अम्मी जीनत हुसैन का जन्मदिन, एक्स वाइफ किरण भी आईं नजर 

परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी मॉम के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. हाल ही में आमिर की मॉम जीनत हुसैन के बर्थ डे के खास मौके पर आमिर ने उसे बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनकी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद भी नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Aamir khan ने मनाया आपनी मॉम का जन्मदिन
नई दिल्ली:

परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी मॉम के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. आमिर अपनी मां के लिए अपना प्यार दिखाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. आमिर अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और उनकी मॉम भी अपने बेटे की सबसे बड़ी सपोर्टर और ताकत हैं. हाल ही में आमिर की मॉम जीनत हुसैन के बर्थ डे के खास मौके पर आमिर ने उसे बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर आमिर के कई करीबी लोग शामिल हुए और माहौल को और भी वॉर्म और होमली मनाया.

बता दें कि आमिर अपनी मां के सबसे करीब हैं वह काम से संबंधित बाते में अपनी मॉम से शेयर करते हैं और वह भी उन्हें सलाह देती रहती हैं. आमिर खान की फिल्म सबसे पहले उनकी मां ज़ीनत हुसैन देखती हैं और उन्हें सलाह देती हैं. यह उनकी फिल्मों जैसे तारे ज़मीन पर, सीक्रेट सुपरस्टार और उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में दिखाई देता है. हाल ही में आमिर खान अपने सबसे छोटे बेटे आजाद खान के साथ अपनी मां के जन्मदिन के लिए एक तोहफा खरीदने गए थे.

एक्स वाइफ किरण राव भी आई नजर 

इस खास मौके पर आमिर खान की के दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. यहां आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आईं. वह आमिर की मां के बेहद क्लोज दिख रही हैं. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास