आमिर खान की बहन के घर आए बप्पा तो आशीर्वाद लेने पहुंचे मिस्टर परफेक्शनिस्ट, बेटे के साथ मिलकर की आरती

आमिर खान की बहन निखत के घर पर बप्पा आए तो आमिर खान भी अपने परिवार के साथ उनके घर भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बप्पा की आरती करने बहन के घर पहुंचे आमिर खान
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार आमिर खान हाल ही में अपनी बहन निखत और उनके पति संतोष के साथ उनके घर पर गणेश चतुर्थी मनाते हुए देखे गए. खान परिवार इस उत्सव को साथ में मानने के लिए इकट्ठा हुआ और आमिर अपनी बहन और उसके परिवार के साथ सालभर के इस खास महोत्सव में शामिल हुए. पूरा परिवार साथ था तो खुशी में और चार चांद लग गए. इस मौके पर आमिर ने ट्रेडिशनल कपड़े पहने, रस्मों में हिस्सा लिया और अपने अपनों के साथ समय बिताया. सांस्कृतिक और पारिवारिक महत्व के लिए मशहूर इस त्यौहार को पारंपरिक समारोहों और खुशियों के साथ मनाया जाता है.

वर्क फ्रंट पर बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर' की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस फिल्म में आमिर खान जेनेलिया देशमुख के साथ काम कर रहे हैं और अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूसर के रोल में भी हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें आमिर के डेडीकेशन और पैशन को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखना खास होगा.

आमिर खान ने बहन के घर जाकर लिया बप्पा का आशीर्वाद

Featured Video Of The Day
Gen-Z vs Millennium: Bihar Election 2025 में किसे चुनेंगे छात्र? NIT Patna से NDTV की Ground Report