आमिर खान ने बेटों संग यूं मनाई ईद तो बाकी सितारों ने फैंस को दी मुबारकबाद

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ईद के मौके पर अपने बेटों जुनैद खान और आजाद खान के साथ बांद्रा स्थित अपने घर पर फोटोग्राफरों के लिए पोज दिया. पिता और बेटे की तिकड़ी सफेद रंग के कपड़ों में कैमरे के सामने एक साथ नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ईद पर बेटे जुनैद और आजाद संग नजर आए आमिर खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ईद के मौके पर अपने बेटों जुनैद खान और आजाद खान के साथ बांद्रा स्थित अपने घर पर फोटोग्राफरों के लिए पोज दिया. पिता और बेटे की तिकड़ी सफेद रंग के कपड़ों में कैमरे के सामने एक साथ नजर आई. कैमरे के सामने आए आमिर ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और सभी को ईद की मुबारकबाद दी. बता दें कि जुनैद आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं, जबकि आजाद उनकी दूसरी शादी किरण राव से है. आमिर को अपने घर के बाहर प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए भी देखा गया.

आमिर खान के साथ ही फिल्म जगत के कई सितारों ने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद दी. ईद के मौके पर सोमवार को फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने मुबारकबाद दी. प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर महेश बाबू समेत अन्य सितारों ने शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. ईद की मुबारकबाद देने वाले सितारों की सूची में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर माधुरी दीक्षित, रश्मिका मंदाना, महेश बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, स्वरा भास्कर समेत अन्य कलाकारों के नाम शामिल हैं.

ममूटी ने अपने एक्स हैंडल पर प्रशंसकों को ईद की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "सभी को ईद की मुबारकबाद." नयनतारा ने भी "ईद मुबारक" पोस्ट के साथ शुभकामनाएं दीं. कमल हासन ने लिखा, "रमजान की सभी लोगों को मुबारकबाद, एक पवित्र महीना जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, उदारता और गरीबों को गले लगाने की क्षमता का प्रतीक है. यह एक ऐसा महीना है, जो भाईचारे और समानता का उदाहरण देता है."

अभिनेता महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर और रश्मिका मंदाना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी. अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी ईद पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. फरहान अख्तर ने पत्नी शिबानी अख्तर के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "हम सभी एक ही चांद के नीचे सपने देखते हैं. ईद मुबारक." प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ईद सभी लोगों को मुबारक! आपके लिए प्यार भेज रही हूं." अभिनेत्री शबाना आजमी ने चांद की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "चांद मुबारक सबको."
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi: Malviya Nagar में Property Dealer की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे बदमाश | Breaking News
Topics mentioned in this article