करन देओल के रिसेप्शन में ऐसे कपड़े पहनकर गए आमिर खान, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास

आमिर खान इन दिनों सिंपल कुर्ता-जीन्स लुक में दिख रहे हैं...लेकिन हर मौके पर वही लुक जनता को कुछ हजम नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आमिर खान
नई दिल्ली:

आमिर खान...सिंपल रहना पसंद करते हैं. आपने कभी उन्हें किसी भी तरह के अजीब और अतरंगी कपड़ों में नहीं देखा होगा. ये सब तो ठीक है आपको अपनी इमेज और पर्सनैलिटी के हिसाब से ही कपड़े पहनने चाहिए लेकिन आमिर को ना जाने क्या हो गया है? ठीक है हम उनकी चॉइस की रिस्पेक्ट करते हैं...आजकल वो सिंपल कुर्ता और जींस लुक में रहते हैं लेकिन उन्होंने इस लुक को खुद से ऐसा चिपकाया है कि इसके पीछे ना वो मौका देखते हैं ना दस्तूर...NMACC का लॉन्च हो...घर की कोई पार्टी या शादी ब्याह...आमिर भाई उसी लुक में दिख रहे हैं. हाल में वह सनी देओल के बेटे करन देओल की शादी में दिखे.

हमें पूरा यकीन है कि जब पैपराजी को आमिर की एंट्री की खबर मिली होगी तो सब उनका लुक कैप्चर करने के लिए एक्साइटेड रहे होंगे...लेकिन आमिर के सादे कुर्ते ने एक बार फिर फोटोग्राफर्स का जोश ठंडा कर दिया. शादी जैसे मौके पर भी आमिर वही सिंपल शॉर्ट कुर्ता और जींस पहनकर पहुंच गए. हम भी जानते हैं कि सिंपल रहना कूल है लेकिन कभी कभी मौका भी देख लेना चाहिए. सोशल मीडिया पर मौजूद जनता का भी यही खयाल है. वह आमिर के इस लुक से खासे नाखुश हैं. आमिर सिंपल कोट-पैंट पहनकर भी आते तो चल जाता लेकिन ये OOTD कुछ जमा नहीं.

Advertisement

क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया वाले ?

एक यूजर ने लिखा, क्या कोई शादी के फंक्शन में ऐसे जाता है? एक ने लिखा, यह कोई फिल्म सेट या स्क्रीन नहीं है जहां आप अपनी एक्टिंग स्किल दिखाओ. हम मानते हैं कि वह बेहतरीन एक्टर हैं लेकिन यह एक वेडिंग रिसेप्शन है. यह दूसरे लोगों की बेइज्जती करने जैसा है. आप फॉर्मल पहनकर आते तो भी इतने ही कंफर्टेबल होते. एक यूजर ने लिखा, अप्रोप्रिएट ड्रेसकोड नाम की भी कोई चीज होती है. एक ने लिखा, लगता है किसी फिल्म की तैयारी चल रही है लेकिन...शादी में ऐसे कपड़े कौन पहनता है भाई?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक