आमिर खान ने सिकंदर डायरेक्टर के लिए खड़ी की मुसीबत, सलमान के सामने पूछ डाला ये सवाल

सलमान खान और आमिर खान के बीच फिलहाल जो एक चीज कॉमन है वो हैं डायरेक्टर ए आर मुरुगदौस. आमिर खान की हिट फिल्म गजनी ए आर मुरुगदौस ने डायरेक्ट की थी और ये बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन है असली सिकंदर ?
नई दिल्ली:

सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की रिलीज से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ आमिर खान भी नजर आ रहे हैं और साथ में सिकंदर डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस भी बैठे दख रहे हैं. इस वीडियो में जरूर फैन्स को इनके बीच हुई कोई मजेदार बात ही सुनने को मिलेगी लेकिन ट्रेलर ऐसा काटा है जैसे कि पता नहीं कितने गुस्से और बवाल से भरा वीडियो हो. शुरुआत में पहले आमिर, सलमान को और सलमान, आमिर को देखते नजर आते हैं. फिर आमिर मुरुगदॉस से पूछते हैं कि मेरे और सलमान के बीच असली सिकंदर कौन हैं? इस पर मुरुगदौस थोड़े फंसे हुए नजर आते हैं.

सलमान और आमिर में क्या है कॉमन ?

सलमान खान और आमिर खान के बीच फिलहाल जो एक चीज कॉमन है वो हैं डायरेक्टर ए आर मुरुगदौस. आमिर खान की हिट फिल्म गजनी ए आर मुरुगदौस ने डायरेक्ट की थी और ये बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई. अब मुरुगदौस सलमान खान के साथ आए हैं और ईद पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर उतरने वाले हैं. सिकंदर से फैन्स को तो काफी उम्मीदें लेकिन भाई पूरी तरह फैन्स के भरोसे ही फिल्म को छोड़ चुके हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि फिल्म अच्छी हो बुरी हो फैन्स 100 करोड़ तो करवा देते हैं. सलमान खान फिल्म को प्रमोट करते नजर नहीं आ रहे हैं. अब देखना होगा कि फिल्म रिलीज पर क्या रिजल्ट निकलता है. उम्मीद है बॉक्स ऑफिस पर भाईजान की ये ईद धमाकेदार होगी.

Featured Video Of The Day
Gwalior News: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने पति को कार से कुचला, देखें दिल दहलाने वाला VIDEO