इकलौती फिल्म, जिसमें साथ नजर आए थे शाहरुख और आमिर, उसके बाद आज तक नहीं किया साथ काम, जानते हैं नाम

Aamir Khan and Shah rukh Khan Movie: बॉलीवुड की खान तिकड़ी में शाहरुख और सलमान तो एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन आमिर खान के साथ शाहरुख ने कोई फिल्म नहीं की. आज हम बताते हैं उनकी इकलौती फिल्म के बारे में, जिसमें उन्होंने साथ में कैमियो किया और ये एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिर्फ इस फिल्म में एक साथ नजर आए थे शाहरुख और आमिर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय तीनों खान के नाम का सिक्का चलता था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन तीनों सुपरस्टार ने एक साथ कभी भी किसी फिल्म में काम नहीं किया है. अलग-अलग यह लोग फिल्मों में नजर आ चुके हैं, सलमान ने आमिर खान और शाहरुख खान के साथ तो काम किया, लेकिन शाहरुख और आमिर खान ने एक साथ काम नहीं किया। केवल एक फिल्म में दोनों कुछ देर के लिए नजर आए थे और यह फिल्म भी फ्लॉप रही. आइए आपको बताते हैं इस फिल्म के बारे में और दिखाते हैं इसका थ्रोबैक वीडियो.

इस फिल्म में साथ नजर आए थे शाहरुख और आमिर खान


इंस्टाग्राम पर kingkhandiaries नाम से बने पेज पर फिल्म पहला नशा का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस फिल्म में दीपक तिजोरी लीड रोल में नजर आए थे, इसके अलावा शाहरुख खान और आमिर खान ने कैमियो रोल किया था. वीडियो की बात की जाए, तो इस वीडियो में राहुल रॉय, सुदेश बेरी और सैफ अली खान भी उनके साथ नजर आ रहे हैं और सभी दीपक तिजोरी से बात करते हुए अपनी अपनी फिल्म का नाम ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर सैफ, अमीर और शाहरुख का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि शाहरुख और आमिर को एक साथ फिल्मों में जरूर कास्ट करना चाहिए.

1993 में रिलीज हुई थी फिल्म पहला नशा
पहला नशा फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी, जिसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में दीपक तिजोरी के साथ एक्ट्रेस पूजा भट्ट और रवीना टंडन लीड रोल में थीं, वहीं आमिर खान और शाहरुख खान कैमियो में नजर आए थे. फिल्म में शाहरुख और आमिर के अलावा सैफ अली खान, राहुल रॉय, सुदेश बेरी और जूही चावला जैसे कलाकारों ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. लेकिन इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी और दर्शकों को निराश किया था. इसके बाद शाहरुख खान और आमिर खान ने एक साथ कभी भी बड़े पर्दे पर काम नहीं किया और फैंस आज भी शाहरुख और आमिर को लीड एक्टर के तौर पर किसी फिल्म में देखना चाहते हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Munir के आदेश पर जला बांग्लादेश?
Topics mentioned in this article