आमिर खान पिछले कुछ समय से एक कहानी की बात कर रहे हैं. फैन्स को बेसब्री से 28 अप्रैल को इंतजार था, और अब यह रहस्य खुल चुका है. दरअसल, यह आमिर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का पहला गाना 'कहानी' है, जिसे रिलीज कर दिया गया है. आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और आखिरकार 11 अगस्त 2022 को यह देश भर के सभी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. आमिर खान प्रोडक्शंस की 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. जबकि इसका स्क्रीनप्ले को एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखा है. लाल सिंह चड्ढा एल्बम को म्यूजिक मैस्ट्रो प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं और इसके पहले गाने 'कहानी' को मोहन कन्नन ने अपनी आवाज दी है.
आमिर खान का फिर दिखा हटकर अंदाज, 'लाल सिंह चड्ढा' के पहले सॉन्ग 'कहानी' का वीडियो नहीं सिर्फ ऑडियो किया रिलीज
आमिर खान ने अपनी 'कहानी' यानी लाल सिंह चड्ढा के पहला गाने को किया रिलीज. दिलचस्प यह है कि उन्होंने सिर्फ ऑडियो रिलीज किया है, वीडियो नहीं.
विज्ञापन
Read Time:
5 mins
आमिर खान ने अनोखे अंदाज में रिलीज किया लाल सिंह चड्ढा का गाना
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Rajasthan में Vande Bharat Express के सामने आए 2 ऊंट, भीषण टक्कर में 1 ऊंट की मौत
Topics mentioned in this article