लाल सिंह चड्ढा ही नहीं आमिर खान की ये 5 फिल्में भी हैं हॉलीवुड की रीमेक, सभी हैं एक से बढ़कर एक हिट

अपने करियर में एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाले आमिर खान चार साल बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जो टॉम हैंक्स की 1994 की मशहूर हिट फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का अधिकृत हिंदी संस्करण है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान की ये 5 फिल्में भी हैं हॉलीवुड की रीमेक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपर स्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने करियर की शुरुआत में एक ही साल में कई फिल्मों में अभिनय किया करते थे. 90 के दशक के अंत में आमिर ने नंबर्स की बजाय क्वालिटी पर अधिक जोर देना शुरू किया. इसके बाद 2000 के दशक तक, वह साल में केवल एक ही फिल्म पर काम करने लगे. अपने करियर में एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाले आमिर खान चार साल बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जो टॉम हैंक्स की 1994 की मशहूर हिट फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का अधिकृत हिंदी संस्करण है. ये पहली बार नहीं है जब आमिर ने हॉलीवुड की किसी रीमेक में काम किया है, इसके पहले भी वह कई ऐसी फिल्में कर चुके हैं, ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.

दिल है के मानता नहीं (1991)
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिल है के मानता नहीं' में आमिर खान और पूजा भट्ट ने बेहतरीन काम किया था और ये फिल्म काफी सफल भी रही. माना जाता है कि ये फिल्म हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'इट हैपन्ड वन नाइट' का अनधिकृत रूपांतरण थी.

 जो जीता वही सिकंदर (1992)
आमिर खान की सबसे बड़ी सफल फिल्मों में से एक जो जीता वही सिकंदर 1979 की हॉलीवुड फिल्म ब्रेकिंग अवे से प्रभावित बताई जाती है. मंसूर खान ने आमिर की फिल्म का निर्देशन किया, जिसमें दीपक तिजोरी, आयशा जुल्का और पूजा बेदी भी थीं.

हम हैं राही प्यार के (1993)
महेश भट्ट की इस फिल्म के लिए आमिर खान ने लेखन में सहयोग किया था, फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' साल 1958 की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर हाउसबोट का स्पूफ थी.

मन (1999)
मन का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था और इसमें आमिर खान, मनीषा कोइराला और अनिल कपूर के काम को खूब सराहना मिली. ये फिल्म 1957 की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'एन अफेयर टू रिमेम्बर' से प्रेरित बताई जाती है.

 फना (2006)
आमिर खान और काजोल स्टारर फना फिल्म का दूसरा हिस्सा, 1981 की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'आई ऑफ द नीडल' और 1999 की कोरियाई फिल्म 'शिरी' से प्रभावित लगता है.

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' मुहिम पर योगी का क्या एक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi