24 साल पहले आमिर खान की इस फिल्म ने पूरी दुनिया को किया था इंप्रेस, विदेशों में गूंजा था ये गाना

अकैडेमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान के गाने को शेयर करते हुए 24 साल पुराना किस्सा शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान की फिल्म ने 24 साल पहले किया था इंप्रेस
Social Media
नई दिल्ली:

आमिर खान भारतीय सिनेमा के सबसे खास और आइकॉनिक एक्टर्स में से एक हैं, जो हर बार ऐसी फिल्में लेकर आते हैं जो देश-विदेश में दिल छू जाती हैं. उनकी फिल्मों में लगान (2001) एक ऐसी क्लासिक है, जिसने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचाया था. इस फिल्म को 74वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए नॉमिनेशन भी मिला था. आमिर खान की लगान में उनका भुवन वाला रोल लोगों को आज भी याद है. फिल्म की कहानी, एक्टिंग और म्यूजिक सबने मिलकर इसे खास बना दिया. इसका एक फेमस गाना ‘राधा कैसे ना जले' जिसमें आमिर और ग्रेसी सिंह ने जबरदस्त डांस किया था वो फिर से लाइमलाइट में है. ऑस्कर वालों ने इस गाने का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला है और एक बार फिर से इस फिल्म को खास अंदाज में याद किया है.

द एकेडमी अवॉर्ड्स ने ‘राधा कैसे ना जले' का क्लिप शेयर करते हुए लिखा है,"प्यार, तड़प और उसकी आंखों में थोड़ा सा तेवर. आमिर खान और ग्रेसी सिंह 'राधा कैसे ना जले' पर परफॉर्म करते हुए. अशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान को 74वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म (इंडिया) के लिए नॉमिनेट किया गया था."

लगान (2001) एक ऐतिहासिक और बेहद सराही गई भारतीय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे अशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित किया था और आमिर खान ने अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया था. फिल्म में आमिर खान, ग्रेसी सिंह, रेचेल शेली और पॉल ब्लैकथॉर्न अहम किरदारों में हैं.

ये कहानी ब्रिटिश शासन वाले भारत के एक छोटे से गांव की है. जहां गांववाले अंग्रेज अधिकारियों को नाइंसाफी से लगाए गए टैक्स (लगान) के खिलाफ एक क्रिकेट मैच की चुनौती देते हैं, एक ऐसा खेल जिससे वे बिल्कुल अनजान हैं.

अपनी अगली फिल्म की बात करें तो आमिर खान सितारे जमीन पर में नजर आएंगे, जो उनकी प्यारी फिल्म तारे जमीन पर का एक स्पिरिचुअल सीक्वल है. ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है और 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case ने बदल दिया चुनावी समीकरण! Piyush Priyadarshi का बड़ा बयान | Bihar Election 2025