गोविंदा की इस फिल्म को आमिर खान ने कहा था वल्गर, बनी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, एक्टर बोले- ये भी नहीं समझ में...

आमिर खान ने 1993 की सुपरहिट फिल्मों में से एक आंखें को पसंद नहीं किया था. उनसे वजह पूछी गई तो उन्होंने उस फिल्म के वल्गर सींस को बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा की फिल्म को आमिर खान ने वल्गर कहकर किया रिजेक्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कॉमिक रोल्स के किंग कहे जाने वाले गोविंदा ने अपने फिल्म के करियर में कई बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन फिल्मों में से एक 'आंखें' भी थी, जो कि साल 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म में गोविंदा के साथ चंकी पांडे, कादर खान, राज बब्बर, सदाशिव अमरापुरकर, शक्ति कपूर, शिल्पा शिरोडकर जैसे कई अन्य कलाकार थे. जिस समय फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त पूरे बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया था और उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई थी. लेकिन हैरानी की बात ये है कि, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसकी वजह भी बताई थी कि उन्हें आंखें फिल्म क्यों नहीं पसंद आई थी.

क्यों पसंद नहीं आई फिल्म?

आमिर खान का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अ हाउस ऑफ एक्सप्रेशन के नाम के चैनल से शेयर किया गया था. उसमें एक एंकर आमिर खान से आंखें फिल्म से जुड़ा हुआ सवाल करती है. जिसके जवाब में आमिर खान कहते हैं कि उनको ये फिल्म वाकई बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. उनका कहना था कि मूवी के अधिकांश सींस वल्गर थे. उनको ये भी नहीं समझ में आया था कि वो मूवी हिट कैसे हुई. आमिर खान के अनुसार, ऐसा हो सकता है कि फिल्म को फैंस ने पसंद किया हो.

Advertisement


कितने बजट में बनी थी फिल्म 'आंखें'?

गोविंदा और चंकी पांडे स्टारर आंखें 1993 में रिलीज हुई एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म थी. जिसको डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का बजट उस समय करीब 2.5 करोड़ के आसपास था. जो कि उस दौर के हिसाब से एक मिड-बजट मूवी थी. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. आंखें ने भारत में करीब 14 से 15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था. वहीं, इसका ग्रॉस कलेक्शन 18 करोड़ रुपए से भी ज्यादा था. इस कलेक्शन के साथ ही आंखें ने साल 1993 में सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में पहली जगह हासिल कर ली थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: 6 दिन-15 मर्डर..बिहार में कब थमेगा गोलीबारी का सिलसिला? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article