साउथ की इस फिल्म के ट्रेलर ने किए रोंगटे खड़े, सालार के पृथ्वीराज सुकुमारन को नहीं पहचान पाए फैंस, बोले- अगली ब्लॉकबस्टर...

Aadujeevitham The Goat Life Official Trailer Out: सालार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की अपकमिंग फिल्म आदुजीविथम द गोट लाइफ का ट्रेलर सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द गोट लाइफ का सामने आया ट्रेलर
नई दिल्ली:

Aadujeevitham The Goat Life Official Trailer Out: सालार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी नई फिल्म द गोट लाइफ का ट्रेलर आ गया है, जो कि बेन्यामिन के प्रशंसित उपन्यास आदुजीविथम पर आधारित है. फिल्म की कहानी नजीब नाम के एक युवक की सच्ची दास्तान बताती है, जो 90 के दशक की शुरुआत में विदेश में अपनी किस्मत आजमाने के लिए केरल छोड़ देता है. इस फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं. यहां तक कि फैंस पृथ्वीराज की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

मलयालम फिल्म में  पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा अमला पॉल, जिमी जीन-लुई और तालिब अल बलुशी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. ब्लेसी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऑस्कर विजेता एआर रहमान का संगीत और साथी ऑस्कर विजेता रेसुल पुक्कुट्टी का ध्वनि डिजाइन भी है. ट्रेलर में नजीब की चुनौतियों की एक झलक देखने को मिलती है, जो कि रेगिस्तान में जीवित रहना सीखता है. इसके अलावा ट्रेलर में उसकी लाइफ के फ़्लैशबैक भी दिखाए गए हैं. 

पृथ्वीराज सुकुमारन के अनदेखे अवतार को देखकर फैंस तारीफें करते हुए दिख रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, यह फिल्म निश्चित रूप से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा बदल देगी. ब्लेसी का निर्माण, पृथ्वीराज का अभिनय और सीन्स की गुणवत्ता देखने लायक है. दूसरे यूजर ने लिखा, इसका बेसब्री से इंतजार था. टीज़र देखने के बाद और इस खूबसूरत काम के संपूर्ण थिएटर अनुभव का इंतजार करने के बाद रोंगटे खड़े हो गए.

बता दें,  10 अप्रैल 2024 को रिलीज होने जा रही पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ब्लेसी डायरेक्ट कर रहे हैं  और विजुअल रोमांस प्रड्यूस कर रहा है. द गोट लाइफ में हॉलीवुड स्टार Jimmy Jean-Louis भी नजर आएंगे. इसके अलावा हिट एक्ट्रेस आमला पॉल भी फिल्म का हिस्सा हैं. साथ में केआर गोकुल भी हैं. जाने माने अरब एक्टर Tali al Balushi और Rik Aby भी फिल्म में अहम भूमिता निभाते देखे जा सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित