Aadujeevitham - The Goat Life Box Office Collection Day 1: आड़ुजीवितम द गोट लाइफ का पहले दिन डंका, देखें कलेक्शन 

Aadujeevitham - The Goat Life Box Office Collection Day 1: साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की मचअवेटेड फिल्म आड़ुजीवितम द गोट लाइफ ने पहले दिन ही अपना डंका बजा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aadujeevitham Box Office Collection Day 1 आड़ुजीवितम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Aadujeevitham - The Goat Life Box Office Collection Day 1: सालार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन 16 साल से फिल्म आडुजीवितम द गोट लाइफ पर काम कर रहे थे , जो कि 28 मार्च को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने जहां एडवांस बुकिंग में 2 करोड़ की कमाई पहले ही हासिल कर ली थी वहीं पहले दिन में भी एक अच्छी कमाई अपने नाम की है. वहीं आने वाले वीकेंड पर कलेक्शन बजट की कमाई हासिल करने में कामयाब हो रहा है. आइए आपको बताते हैं आड़ुजीवितम ने पहले दिन कितना कलेक्शन अपने नाम किया है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आड़ुजीवितम द गोट लाइफ ने पहले दिन भारत में 7.45 करोड़ की कमाई अपने नाम की है, जिसमें मलयालम भाषा से 6.5 करोड़, कन्नड़ से 4 लाख, तमिल से 5 लाख, तेलुगू से 4 लाख और हिंदी से 1 लाख की कमाई हुई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 10 करोड़ पार हो गया है. 

Aadujeevitham: आखिर क्यों सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को बनने में लगे 16 साल?

Advertisement

बजट की बात करें तो आड़ुजीवितम का बजट 40 से 50 करोड़ का बताया जा रहा है. इसके चलते फिल्म पहले हफ्ते में ये कमाई अपने नाम कर सकती है. ब्लेसी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा आमला पॉल, विनीत श्रीनिवासन, जिम्मी जीन लुईस, रिक एबी और लीना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. 

Advertisement

बता दें, द गोट लाइफ साल 2008 में आई बेन्यामिन की बेस्ट सेलिंग मलयालम नॉवल आड़ुजीवितम पर आधारित है. फिल्म पर 2008 से ही काम चल रहा था. लेकिन 2018 में शूटिंग शुरु हुई. हालांकि कोरोना में शूटिंग रुकी, जिसके चलते पृथ्वीराज सुकुमारन को दोबारा मेहनत करनी पड़ी और 31 किलो वजन घटाना पड़ा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shahzadi Khan Execution UAE: Abu Dhabi में फांसी पर चढ़ी Banda की शहजादी की क्या थी Last Wish?