आडुजीवितम उर्फ द गोट लाइफ की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म को लेकर खबर आ गई है. पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. उसके बाद जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो उसके बाद दर्शकों ने इस फिल्म पर जमकर प्यार लुटाया था. जो फैन्स सिनेमाघरों में फिल्म को देखने से चूक गए थे, उनके लिए गुड न्यूज आ गई है. पृथ्वीराज सुकुमारन के फैन अब इस शानदार फिल्म को ओटीटी पर देख सकेंगे. आडुजीवितम मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई थी. फिल्म 28 मार्च को रिलीज हुई थी. वैसे भी इस फिल्म का लंबे समय से ओटीटी पर आने का इंतजार चल रहा था.
ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे आडुजीवितम?
बताया जा रहा है कि पृथ्वीराज सुकुमारन आडुजीवितम उर्फ द गोट लाइफ 26 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी तक इसका ऑफिशल कोई भी ऐलान नहीं किा गया है. यही नहीं मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि फिल्म का ओटीटी वर्जन सिनेमा के वर्जन से भी लंबा होगा. इस तरह फिल्म ओटीटी पर काफी लंबी देखने को मिलेगी. वैसे भी इसकी कहानी काफी शानदार और दिल को छू लेने वाली है.
कितना है आडुजीवितम का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
पृथ्वीराज सुकुमारन आडुजीवितम उर्फ द गोट लाइफ का बजट लगभग 82 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 155 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्टिंग और उनके लुक की जमकर सराहना हुई है. इस फिल्म के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से भी गुजरे हैं.
आडुजीवितम की कहानी और स्टारकास्ट
आडुजीवितम उर्फ द गोट लाइफ में हॉलीवुड अभिनेता जिमी ज्यां-लुई, अमला पॉल और के.आर. जैसे भारतीय अभिनेता भी नजर आए. गोकुल, तालिब अल बलुशी और रिक एबी जैसे अरब एक्टर भी दिखे. फिल्म का संगीत निर्देशन और ध्वनि डिजाइन अकादमी पुरस्कार विजेता ए.आर. रहमान और रेसुल पुकुट्टी ने किया है. फिल्म का निर्देशन ब्लेसी ने किया. यह फिल्म मलयालम साहित्य के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास 'आडुजीवितम' की कहानी पर आधारित है.