Aadujeevitham Box Office Collection Day 1: पहले वीकएंड पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी ये फिल्म ? क्या कह रहे हैं आंकड़े

The Goat Life Box Office Collection Day 1: आडुजीविथम पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छुड़ा सकती है सबके पसीने? पहले दिन कितना कमा पाएगी सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Aadujeevitham Box Office Collection Day 1
नई दिल्ली:

Aadujeevitham (The Goat Life) Box Office Collection: ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं. यह एक सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है जो कि बेन्यामिन बेन्यामिन के 2008 के बेस्ट सेलर मलयालम उपन्यास आडुजीविथम पर आधारित है और यह उपन्यास एक सच्ची घटना पर है. आडुजीविथम का हिंदी में मतलब है 'बकरियों जैसी जिंदगी' इसलिए इस फिल्म का नाम 'द गोट लाइफ' भी रखा गया है. इस फिल्म में पृथ्वीराज ने एक मलयाली अप्रवासी मजदूर नजीब के रोल में हैं जो नौकरी के लिए सऊदी अरब जाता है लेकिन वहां कुछ ऐसा हो जाता है कि अपनी जिंदगी की कई साल वो भेड़ बकरियों के बीच ही बिता देता है और उन्हीं की तरह जीने लगता है.

Advertisement

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को पूरा होने में 16 साल लग गए. दरअसल इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2018 में हुई थी. इसके बाद फिल्म पर काम शुरू हुआ ही था कि बीच में कोविड के चलते फिर शूटिंग रुक गई और सारा काम ठप हो गया. इस बीच पृथ्विराज का लुक भी बदल गया. फिर जब दोबारा इस फिल्म पर काम शुरू हुआ तो उन्हें करीब 31 किलो वजन घटाना पड़ा ताकि वो अपने लुक में फिट हो सकें. कुल मिलाकर ये फिल्म पृथ्विराज के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं रही है.

आडुजीविथम बॉक्स ऑफिस

सबसे पहले तो ये बता दें कि ये फिल्म चार भाषाओं यानी कि मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है. इस फिल्म की टिकट्स की बात करें तो सबसे ज्यादा टिकटें मलयालम भाषा में बिकी हैं. वहां कुल मिलाकर 49,770 टिकटें बिकी हैं. अब अगर टिकटों की सेल और फिल्म को लेकर चल रहे बज के हिसाब से बात करें तो फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पांच से आठ करोड़ के बीच रहने वाली है. यह फिल्म ओरिजनली मलयालम में है तो वहां इसकी कमाई में और उछाल आ सकता है. हिंदी ऑडियंस की बात करें तो रिव्यू आने के बाद टिकटों की सेल और हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़त हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Bridge Collapse: 11 दिन में बिहार में 5 पुल गिर गए | Khabron Ki Khabar | NDTV India