Aadujeevitham aka The Goat Life: सालार का एक्टर, फिल्म को बनने में लगे 14 साल, साउथ सुपरस्टार की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर लेगी 'बड़े मियां छोटे मियां' से टक्कर

Aadujeevitham aka The Goat Life: साउथ की एक फिल्म जल्द ही अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' से टकरा सकती है. इस फिल्म को बनने में लगभग 14 साल का समय लगा है और इसकी कहानी एकदम हटकर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Aadujeevitham aka The Goat Life: बड़े मियां छोटे मियां से टकराएगी साउथ की ये फिल्म
नई दिल्ली:

Aadujeevitham aka The Goat Life: इस साल अक्षय कुमार बड़ी तैयारी के साथ सिनेमा घरों में उतरने की तैयारी में हैं. उनका साथ देने के लिए टाइगर श्रॉफ भी तैयार हैं. उनकी इस साल रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है "बड़े मियां छोटे मियां'. वैसे तो फिल्म की रिलीज इस साल की ईद पर शेड्यूल की गई है लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म पर बड़ा ग्रहण लग सकता है. साउथ की एक मोस्ट अवेटेड मूवी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को टक्कर दे सकती है. इस फिल्म की खास बात ये है कि साउथ में इस फिल्म का पिछले 14 साल से बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 

खत्म होगा 14 साल का इंतजार

साउथ की जो मूवी पूरे चौदह साल बात रिलीज हो रही है. उस फिल्म का नाम है 'आडुजीवितम' या 'द गोट लाइफ'. इस फिल्म के बनने की शुरुआत पूरे चौदह साल पहले हुई थी. ये मलयालम फिल्म एक सर्वाइवल ड्रामा है, जिसमें 'सालार' मूवी के बाद एक बार फिर पृथ्वीराज सुकुमारन का जलवा देखने को मिलेगा. फिल्म को डायरेक्ट किया है जिसे ब्लेसी ने. वही इसके राइटर और को-प्रड्यूसर भी हैं. फिल्म मलयालम के अलावा अरबी भाषा में भी डब की जाएगी. फिल्म के मेकर्स चौदह साल से फिल्म को बनाना चाह रहे हैं. लेकिन बजट की कमी के चलते कभी फिल्म पर आगे काम नहीं हो सका. लेकिन 2015 में फिल्म को फाइनेंसर भी मिल गए. उसके बाद अब जाकर फिल्म इस साल रिलीज के लिए तैयार हो सकी है.

इस उपन्यास पर बेस्ड है मूवी

आडु जीवितम बेन्यामिन के लिखे मलयालम उपन्यास पर बेस्ड है. उपन्यास का नाम भी आडु जीवितम ही था. साल 2008 में लिखे उपन्यास पर पहले फिल्म की पटकथा लिखी गई, जिस पर आगे काम हुआ. पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में नजीब नाम के मजदूर की भूमिका अदा करने वाले हैं. जो सऊदी अरब की किसी जगह पर चरवाहे का काम करता है और गुलाम है. इस गुलामी के बीच वो कैसे सर्वाइव करता है और कैसे बचता है, इसी की कहानी है आडु जीवितम.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News