'एक कमजोर लड़की के रूप में शुरुआत...'एक बदनाम आश्रम की पम्मी ने बताया कैरेक्टर के लिए कैसे किया ट्रांसफॉर्मेशन

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 का पार्ट 2 रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज में अदिति पोहनकर पम्मी के रोल में हैं. जानें उन्होंने इस रोल के लिए कैसे की तैयारी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक बदनाम आश्रम की पम्मी बनी अदिति पोहनकर
नई दिल्ली:

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 रिलीज हो गया है, जिसमें पांच एपिसोड शामिल हैं. इस वेब सीरीज को अमेजॉन एमएक्स प्लेयर, पर रिलीज किया गया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता प्रकाश झा निर्देशित और निर्मित इस वेब सीरीज में बॉबी देओल यानी बाबा निराला की दुनिया की एकदम अलग और मनोरंजक झलक देखने को मिलती है. अदिति पोहनकर उर्फ पम्मी एकदम अलग तरह के बदलाव से गुजरती है और फिर से एक अलग ही अंदाज में नजर आती है. एक बदनाम आश्रम वेब सीरीज में बॉबी देओल और अदिति पोहनकर के अलावा दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता मुख्य किरदारों में हैं.

एक बदनाम आश्रम की पम्मी यानी अदिति पोहनकर ने बताया, 'पम्मी की यात्रा खुद की खोज की रही है. उसने एक कमजोर लड़की के रूप में शुरुआत की, लेकिन अपने संघर्षों के माध्यम से, उसने एक ऐसी ताकत हासिल की जिसके बारे में उसे कभी पता नहीं था. बदलावों से भरी इस यात्रा की तैयारी के लिए, मैं स्क्रिप्ट के मुताबिक चलती रही, सेम टू सेम. एक एक्टर के रूप में, मेरा काम यह पता लगाना था कि इन लाइनों में क्या छिपा है, और उसे मुझे किस तरह जिंदा करना है.'

एक बदनाम आश्रम की एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने कहा, 'इस तरह के कैरेक्टर को परदे पर उतारना, बहुत चुनौतीपूर्ण रहा. यहां कैरेक्टर की कमजोरी और ताकत दोनों दिखानी हैं. ऐसा हमारे सबसे कमजोर क्षणों में होता है कि हमारी असली ताकत उभरकर सामने आती है. पम्मी के साथ, बिल्कुल यही हुआ. उसकी मासूमियत हमेशा उसकी ताकत थी, लेकिन जब वह मासूमियत बिखर गई, तो उसने उसे और मजबूत होने के लिए मजबूर किया. मेरे लिए यही उसकी यात्रा का निचोड़ है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 6: Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand | Attack On S Jaishankar