ऐसा गांव जहां दुल्हन के लिए श्राप था लाल जोड़ा, डोली से हो जाती थी गायब, जानें कौन था ये 'जानी दुश्मन'

in this village bride disappear: इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में एक ऐसा गांव जहां लाल जोड़ा पहने दुल्हन डोली से गायब हो जाती थी. शैतान इस खास दिन का इंतजार करता था कि कब लड़की लाल जोड़े में आए और दुल्हन उसे उठा ले. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
in this village bride disappear : इस गांव में लाल जोड़ा पहनते ही गायब हो जाती थी दुल्हन
नई दिल्ली:

लाल जोड़े में दुल्हन बनना हर लड़की का सपना होता है. लेकिन यह सपना उस गांव के लिए श्राप बन गया, जहां दुल्हन बनीं लड़कियां डोली में बैठते ही गायब हो जाती थीं. हाल ऐसा कि लड़कियां लाल जोड़ा पहनने से भी डरने लगी थीं. लेकिन घबराइए मत ऐसा रियल नहीं बल्कि 1979 में रील लाइफ में हुआ था. फिल्म थी जानी दुश्मन, जिसमें बड़े बड़े सुपरस्टार्स नजर आए थे. फिल्म की कहानी ज्वाला प्रसाद की थी, जिसे अपने सपनों की लड़की से शादी करनी थी. शादी के दिन उसकी पत्नी लाल रंग का जोड़ा पहनती है और दूध में जहर मिलाकर मार देती है. इसके बाद वह शैतान बन जाता है.  

इसके बाद वह बदला लेने की ठान लेता है और लाल जोड़ा पहने दुल्हनों का अपहरण कर उन्हें मारने लगता है. लेकिन एक दूल्हे से जब ज्वाला का सामना होता है तो वह उसे मारकर उसके शरीर को कब्जे में कर लेता है. इसके बाद एक के बाद एक दुल्हनों के मरने का सिलसिला जारी रहता है. लेकिन किसी को कुछ पता नहीं लगता. गांव के पुजारी से लेकर कई लोगों पर शक किया जाता है. अंत में शैतान का खात्मा होता है. 

फिल्म जानी दुश्मन पॉपुलर फिल्मों में से एक है, जिसका गाना 'चलो रे डोली उठाओ कहार' आज भी सुनने को मिल जाता है. डरावने और सस्पेंस से भरी इस फिल्म का आज भी कोई तोड़ नहीं है. जबकि डेढ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय 9 करोड़ की कमाई हासिल की थी. फिल्म में सुपरस्टार जितेंद्र, सुनील दत्त,  प्रेमनाथ, शत्रुधन सिन्हा, विनोद मेहरा, रीना रॉय, नीतू सिंह, रेखा,योगिता बाली,  बिंदिया गोस्वामी, रजा मुराद, सारिका, अमरीश पुरी, शक्ति कपूर और अरूणा ईरानी जैसे एक्टर्स नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Giriraj Singh के बयान पर Pappu Yadav का पलटवार, फिर गरमाई सियासत | Top News