ससुरालवालों ने ऋतिक-अमीषा के आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस के साथ किया दुल्हन का स्वागत, फैंस बोले- हर बेटी को ऐसा ही ससुराल मिलना चाहिए

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों नई दुल्हनिया का एक प्यारे डांस परफॉर्मेंस के साथ स्वागत कर रहे परिवार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ससुराल में दुल्हन के स्वागत में रिश्तेदारों ने दिया प्यारा डांस परफॉर्मेंस
नई दिल्ली:

शादी के बाद एक लड़की की जिंदगी में कई तरह के परिवर्तन आते हैं. एक अनजान परिवार में जाकर सभी के साथ घुलना-मिलना इतना भी आसान नहीं होता है. मां-बाप को नखरे दिखाने वाली लाडली बेटियों को ससुराल के हर सदस्य का थोड़ा-बहुत नखरा उठाना पड़ता है. शादी के बाद नए सिरे से अपना घर बसाने की कोशिश कर रही दुल्हनिया को अगर शुरुआत से ही ससुराल वालों का साथ और प्यार मिल जाए तो क्या ही कहना. फिर जिंदगी किसी हसीन कहानी से कम नहीं लगती है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों नई दुल्हनिया का एक प्यारे डांस परफॉर्मेंस के साथ स्वागत कर रहे परिवार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दुल्हन के स्वागत में प्यारा डांस परफॉर्मेंस

दुल्हन के स्वागत में डांस कर रही परिवार की महिलाओं का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑल अबाउट डांस डॉट ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किए गए इस प्यारे डांस परफॉर्मेंस के क्लिप को नेटिजन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. इतने प्यार से नई दुल्हन का स्वागत कर रही परिवार की महिलाओं को देख कर यूजर्स भावुक हो रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कोई दुल्हन को लकी बता रहा है तो कोई परिवार की तारीफ कर रहे हैं. दुल्हन के स्वागत में इस प्यारे से डांस परफॉर्मेंस का वीडियो इंस्टाग्राम यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.
 

नेटिजन्स ने लुटाया प्यार

दुल्हन के स्वागत में ससुराल की महिलाओं के डांस परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 48.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 90 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 25.8 हजार अन्य यूजर्स के साथ इसे शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "कितनी खुशकिस्मत है." दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत सुंदर कोरियोग्राफी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कहां छिपे होते हैं ऐसे ससुराल वाले."



 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: IMF पर भारत का बड़ा बयान, पाक को कर्ज दिए जानें पर कड़ा विरोध