बॉलीवुड में जो बिकता है वही चलता है. यहां हर दौर में एक्टिंग के शहंशाह आते हैं और लोगों के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो एकमात्र ऐसे स्टार हैं जो दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. पहली सुपरहिट फिल्म जंजीर से लेकर अब तक, अमिताभ ने बॉलीवुड पर एकछत्र राज किया है और उनके फैंस उनकी हर अदा पर कायल होते आए हैं. आपको बता दें अमिताभ की एक ऐसी फिल्म भी थी जिसे देकर उनका फैन बालकनी से कूद गया था. जानिए वो दिलचस्प किस्सा.
1989 में आई थी अमिताभ की कमबैक फिल्म
बात हो रही है 1989 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म मैं आजाद हूं के बारे में. कहा जाता है कि राजनीति से मोहभंग होने के बाद इसी फिल्म के जरिए अमिताभ ने कमबैक किया था और फिल्म काफी हिट रही थी. फिल्म का गाना इतने बाजू इतने सिर...काफी पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म में भी अमिताभ अपनी छवि के मुताबिक एंग्री यंग मैन बने थे. इस फिल्म में अमिताभ के साथ शबाना आजमी, अनुपम खेर, अनु कपूर और अवतार गिल जैसे शानदार एक्टर थे. फिल्म के डायरेक्टर टीनू आनन्द थे. फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म मीट जॉन डो से प्रेरित थी और इसके राइटर जावेद अख्तर थे. कहते हैं कि इसके टाइटल को लेकर टीनू आनन्द और जावेद अख्तर के बीच कई बार तनातनी हुई थी. पहले इसका नाम सच रखा गया. फिर महात्मा रखा गया लेकिन टीनू इससे भी संतुष्ट नहीं थे. इसके बाद इसका नाम सत्यम रखा गया और आखिर में सब लोग मैं आजाद हूं के नाम पर सहमत हुए.
मैं आजाद हूं फुल मूवी
अमिताभ की देखा देखी छत से कूद गया था फैन
अमिताभ के कमबैक की दीवानगी देखिए कि जब फिल्म कोलकाता में रिलीज हुई तो फिल्म देखने के तुरंत बाद अमिताभ का एक फैन उनकी एक्टिंग की नकल करते हुए थिएटर की बालकनी से कूद गया था. हालांकि फैन बच गया लेकिन इसके बाद थिएटरों के सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए थे. बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ की मौत के सीन में वो छत से कूदते हैं. इसीलिए ये फैन अमिताभ के लिए छत से कूदा.
दिलचस्प किस्सा
इस फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प किस्सा है, राजकोट में डायरेक्टर को शूटिंग के लिए करीब 50 हजार लोगों की भीड़ की जरूरत थी. क्लाइमेक्स के लिए ऐसा करना जरूरी थी लेकिन प्रोड्यूसर इतने लोग लाने में आनाकानी करने लगे. तब अमिताभ ने कहा कि अखबार में एड दे दीजिए कि राजकोट क्रिकेट स्टेडियम में अमिताभ बच्चन लोगों से मिल रहे हैं. अखबार में ये एड देखकर वहां पचास हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए और तब अमिताभ को वहां उनकी सिफारिश पर फिल्म का टाइटल सॉन्ग गाना पड़ा. यहीं पर क्लाइमेक्स शूट हुआ और भीड़ ने अमिताभ के सुर में सुर मिलाकर गाना भी गाया.