फिल्म एक विलेन रिटर्न्स अगले महीने यानी जुलाई की 29 तारीख को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रमोशन काफी जोरों से चल रहा है. फिल्म के स्टार्स जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया को तो फिल्म का प्रमोशन करते देखा ही जा रहा है, इसके साथ ही मास्क के साथ एक शख्स मुंबई शहर में जगह-जगह घूम कर फिल्म की प्रमोशन कर रहा है. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही हैं.
प्रमोशन का अनोखा तरीका
इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काले कपड़े में एक शख्स चेहरे पर डरावना मास्क लगाए कभी लोकल ट्रेन में तो कभी बस स्टॉप पर बैठा नजर आ रहा है. इसी तरह का मास्क फिल्म के पहले पार्ट में भी देखा जा चुका है, जिसमें मास्क के पीछे विलेन रितेश देशमुख होते हैं और अंत में जाकर उसके चेहरे से नकाब उठता है. ऐसे में फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में इस किरदार को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा बनी हुई है, कि आखिर इस बार फिल्म में विलेन के किरदार में कौन नजर आने वाला है. तस्वीरों को विरल भियानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सावधान, वह वापस आ गया है. एक विलेन शहर में लौट आया है'.
मोहित सूरी कर रहे डायरेक्ट
फिल्म एक विलेन 2014 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन भी मोहित सुरी ने ही किया था, वहीं पार्ट 2 का निर्देशन भी मोहित ही कर रहे हैं. फिल्म के पहले हिस्से में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर नजर आए थे. वहीं एक विलेन रिटर्न्स में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया नजर आएंगे. अर्जुन और दिशा पहले भी डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन जॉन के लिए ये पहला मौका है. इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है.
VIDEO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जैक्लीन फर्नांडिस और शहनाज गिल