अमिताभ बच्चन की बहू बनते बनते रह गई थीं रानी मुखर्जी, एक Kiss के कारण टूटा था रानी-अभिषेक बच्चन का रिश्ता?

करिश्मा कपूर से सगाई टूटने के बाद रानी मुखर्जी ही बच्चन परिवार की बहू बनेंगी ये तकरीबन तय हो चुका था. अचानक इन खबरों पर ब्रेक लगा और रानी मुखर्जी की जगह ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन से हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमिताभ बच्चन की बहू बनते बनते रह गई थी रानी मुखर्जी
नई दिल्ली:

Rani Mukerji Birthday: बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन किसी जमाने में एक दूसरे के बेहद करीब थे. रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की कुछ फिल्में एक साथ रिलीज भी हुई थीं, जिसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था. उस वक्त दोनों की मोहब्बत के चर्चे भी बॉलीवुड के गलियारों में खूब गूंजते थे. करिश्मा कपूर से सगाई टूटने के बाद रानी मुखर्जी ही बच्चन परिवार की बहू बनेंगी ये तकरीबन तय हो चुका था. लेकिन अचानक इन खबरों पर ब्रेक लगा और रानी मुखर्जी की जगह ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन से हो गई. रानी मुखर्जी से अभिषेक बच्चन का रिश्ता टूटने की वजह अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन को माना जाता है, जो एक्ट्रेस के एक किसिंग सीन से नाराज थीं.

अमिताभ को किया था किस

रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन ने 'ब्लैक' फिल्म में साथ काम किया था. इस फिल्म में रानी मुखर्जी को आखिर में अमिताभ बच्चन को लिप किस करना था. संजय लीला भंसाली की ये फिल्म जज्बातों से भरी एक इंटेंस मूवी थी, जिसमें दोनों ही सितारों ने डूब कर अपना रोल अदा किया था. उनकी अदायगी और फिल्म की शानदार कहानी और डायरेक्शन ने फिल्म को लाजवाब बना दिया था. पूरी फिल्म में सब कुछ ठीक था, लेकिन लिप किस वाले सीन पर जया बच्चन को ऐतराज था. वो नहीं चाहती थीं कि उनकी होने वाली बहू अपने ससुर को किस करे. लेकिन रानी मुखर्जी इस सीन के लिए तैयार थीं. इसका खामियाजा उन्हें अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप के तौर पर उठाना पड़ा.

रानी ने जताई थी नाराजगी

इस एक सीन की वजह से जया बच्चन की नाराजगी इस कदर बढ़ी कि रानी मुखर्जी को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में भी इनवाइट नहीं किया गया. कहा जाता है कि इसके बाद रानी मुखर्जी ने नाराजगी जताते हुए ये भी कहा था कि वो अभिषेक बच्चन को अच्छा दोस्त मानती थीं लेकिन वो सिर्फ एक कोस्टार ही निकले. अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप के बाद रानी मुखर्जी की शादी यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा से हुई.

Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh: Moose Wala के गाने, Badshah से बहस और नशे की लत पर EXCLUSIVE और UNFILTERED!