बॉलीवुड के किंग खान अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं मगर एक फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्हें झटका लगा था और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से ही दूरी बना ली थी. हम शाहरुख खान की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो जीरो है. जीरो साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आई थीं. जब इसका ट्रेलर आया था तो बवाल कट गया था मगर किसे पता था ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित होगी.
श्रीदेवी का था आखिरी कैमियो
शाहरुख खान की जीरो कई लोगों के लिए खास रही थी. इस फिल्म में आखिरी बार श्रीदेवी नजर आईं थीं. उनका कैमियो था वो भी लोगों को फिल्म से बांधकर रख नहीं पाया था. बता दें श्रीदेवी साल 2018 की शुरुआत में ही इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई थीं. उनका फरवरी 2018 में निधन हो गया था. इस फिल्म के बाद अनुष्का शर्मा का करियर भी ढलान पर आ गया. इस मूवी के बाद वो बमुश्किल ही किसी फिल्म में नजर आईं.
ट्रेलर ने तोड़ दिया था रिकॉर्ड
शाहरुख खान की जीरो का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसने बवाल काट दिया था. 24 घंटे में ही इसने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया था. ट्रेलर को 24 घंटे के भीतर 54 मिलियन व्यूज मिले थे. इसने एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर के पहले ट्रेलर को पीछे छोड़ते हुए यह 24 घंटे में सबसे अधिक देखा जाने वाला ट्रेलर और तीसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला वीडियो बन गया था.
पठान से की वापसी
शाहरुख खान की जब जीरो फ्लॉप हुई थी तो उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा था. उसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कोई फिल्म साइन नहीं की थी. फिर साल 2023 में उन्होंने पठान से वापसी की. पठान से कमबैक के साथ ही शाहरुख एक बार फिर छा गए थे. साल 2023 में शाहरुख 1-2 नहीं बल्कि 3 फिल्में लेकर आए थे और ये तीनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुईं.