शादी छोड़ मंडप से स्कूटी पर भागी दुल्हन, ये देख सिंगर दलेर मेंहदी बोले- 'बहुत बढ़िया'

शादी दोनों लोगों की जिंदगी के लिए बेहद खास होती है. यह हर इंसान की जिंदगी में एक अलग एहसास भी करवाती है. बहुत से लोग अपनी शादी के लिए काफी एक्साइटेड भी रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शादी छोड़ मंडप से स्कूटी पर भागी दुल्हन
नई दिल्ली:

शादी दोनों लोगों की जिंदगी के लिए बेहद खास होती है. यह हर इंसान की जिंदगी में एक अलग एहसास भी करवाती है. बहुत से लोग अपनी शादी के लिए काफी एक्साइटेड भी रहते हैं. लेकिन क्या हो तब जब एक दुल्हन अपनी शादी के मंडप को छोड़कर भाग जाए. जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की दुल्हन बन अपनी शादी से बचने के लिए स्कूटी पर भागती हुई नजर आ रही है. लड़की के इस वीडियो पर सिंगर दलेर मेंहदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

monika_arora_mua नाम की एक इंस्टाग्राम हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक लड़की अपनी शादी से बचने के लिए स्कूटी से भागती दिखाई दे रही है. वीडियो में लड़की ब्राइडल लहंगे में देखा जा सकता है. इसके साथ ही उसने ब्राइडल ज्वेलरी और मेकअप भी किया हुआ है. वीडियो में लड़की ब्लू कलर की स्कूटी चलाती हुई नजर आ रही है. 

Advertisement

वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म एक्शन रिप्ले का गाना 'जोर का झटका हाय जोरो से लगा' बज रहा है. फिल्म में इस गाने को दलेर मेंहदी ने गाया था. ऐसे में सिंगर ने लड़की के इस वीडियो को न केवल पसंद किया है. बल्कि कमेंट भी किया है. उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया.' सोशल मीडिया पर लड़की का यह फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement