रेलवे स्टेशन पर खड़ा ये लड़का अचानक करने लगा माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस, कूद-फांद देख लोगों ने कर डाली ये डिमांड

मुंबई रेलवे स्टेशन पर एक लड़के के डांस का वीडियो का वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक लड़का बारिश के बीच प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'दिल तो पागल है' के फेमस गाने पर डांस कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर नाच रहा था लड़का, देख भड़क उठे नेटिजन्स
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आजकल लोगों के बीच फेमस होने की होड़ मची हुई है. इस होड़ में आगे निकलने के लिए कुछ लोग इतनी अजीबोगरीब हरकतें करते हैं कि आप अपना सिर पकड़ने को मजबूर हो जाएं. कभी कोई पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नाचने लगता है तो कुछ तो ट्रेन में भी झूमने से पीछे नहीं रहते. एक ऐसे ही महाशय हैं जिन्हें डांस करने का मन हुआ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंच गए और शाहरुख खान के गाने पर थिरकने लग गए. इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस डांस को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं साथ कई ऐसी बेतुकी हरकत करने वालों पर रेलवे से रोक लगाने की डिमांड कर रहे हैं. 

प्लेटफॉर्म पर नाचा युवक

मुंबई रेलवे स्टेशन पर एक लड़के के डांस का वीडियो का वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का बारिश के बीच प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने चक धूम धूम पर डांस कर रहा है. जाहिर है बारिश के मौसम के बीच लुत्फ उठाने के लिए इस लड़के ने भी ये गाना चुना होगा लेकिन डांस करने के लिए जो जगह चुनी वो लोगों को नागवार गुजर रही है. अमूमन सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले डांस वीडियोज को लोग पसंद करते हैं लेकिन इस लड़के की बेहद अजीबोगरीब हरकत वाले इस डांस को देख लोग भड़क रहे हैं. डांस के नाम पर लड़का कूद फांद करता हुआ ज्यादा नजर आ रहा है. जिसे देख स्टेशन के दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़े सभी लोग हैरान नज़र आ रहे हैं. 

हजार रु. टिकट लगाने की डिमांड

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. रोड्स ऑफ मुंबई नाम के ट्विटर पेज ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारतीय रेलवे से अनुरोध है कि कृपया आगे चलकर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत ₹1000 कर दिया जाए.' वहीं संदीप पाखी नाम के यूजर ने लिखा, 'ये डांस नहीं बकवास है.वहीं एक ने लिखा जुगाड़ हमारे डीएनए में है. एक अन्य यूजर ने लिखा 'ऐसी बेहुदा एक्टीविटीज पर कड़ा जुर्माना लगाना चाहिए.'

जब पैपराजी ने रणवीर सिंह से कहा, "आग लगा दिया", तो दीपिका पादुकोण ने दी स्माइल

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: कैमरे पर ज्योति-पवन की 'लड़ाई'! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon