90s में ऐसे निकलती थी बारात, धर्मेंद्र के यमला पगला दीवाना स्टाइल में बारातियों ने उड़ाई नाच-नाचकर धूल, नहीं देखा होगा ऐसा VIDEO

नब्बे के दौर में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली राज्यों में इस तरह की बारातें खूब देखी जाती थी. इस वीडियो ने लोगों को पुराने दौर की याद दिला दी है और लोग इसे देखकर अपने लड़कपन के सुहाने दिन याद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नब्बे के दौर में ऐसी मचती थी पंजाबी बारात में मस्ती और धूम
नई दिल्ली:

शादी ब्याह में अगर नाच गाना ना हो तो मजा नहीं आता. हर शादी में संगीत की रात खास होती है. इस रात में लोग जमकर डांस करते हैं. इसके बाद अगले दिन जब दूल्हा बन ठन कर घोड़ी पर बैठकर दुल्हन को लाने बारात लेकर निकलता है तो बाराती ढोल की धुन पर जमकर डांस करते हैं. हालांकि आज के दौर में दूल्हा घोड़ी की बजाय कार और बग्घी में बारात लेकर निकलने लगा है और बारात में डांस भी कम हो गया है. लेकिन नब्बे के दशक में बारात में डांस करने का चलन जोरों पर था. उत्तर भारत में खासतौर पर बाराती घोड़ी के आगे ढोल की थाप पर जमकर डांस करते थे. कहीं नागिन डांस तो कहीं बॉलीवुड गानों पर डांस करने का चलन उस वक्त काफी मजा देता था. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है जिसने नब्बे के दौर के लोगों को नॉस्टैल्जिक कर डाला है.

नब्बे के दौर की बारात का डांस वीडियो हुआ वायरल

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो ने लोगों के जहन में पुरानी बारात की यादें ताजा कर दी है. ये वो दौर था जब दूल्हे के दोस्त- यार जमकर नाचा करते थे और नोट उड़ाया करते थे. इस वीडियो में आप नब्बे के दशक की एक पंजाबी बारात के खूबसूरत लम्हे देख सकते हैं. पंजाबी शादी में सरदार जी जमकर डांस कर रहे हैं. बैंड बाजे वाले बॉलीवुड का गाना 'ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का' बजा रहे हैं और पाजी बिना कोई संकोच किए डांस कर रहे हैं. सरदार जी के डांस स्टेप्स देखकर काफी मजा आ रहा है क्योंकि उन दिनों बारात में डांस ऐसा ही मजेदार और धमाकेदार होता था. आपको बता दें कि उस दौर की बारात में ये गाना बजना कंपलसरी बन गया था. इस गाने के बिना बारात का मजा अधूरा लगता था.

Advertisement



वीडियो पर आ रहे हैं तरह तरह के कमेंट्स  

नब्बे के दौर में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली राज्यों में इस तरह की बारातें खूब देखी जाती थी. इस वीडियो ने लोगों को पुराने दौर की याद दिला दी है और लोग इसे देखकर अपने लड़कपन के सुहाने दिन याद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- कुछ भी कहें, उस टाइम तक दुनिया की जिंदगी बड़ी खुश थी, अब तो नर्क बनी पड़ी है. एक यूजर ने लिखा है - वीडियो देखकर लग रहा है दिल्ली की शादी है.एक यूजर ने लिखा है - वाह पाजी दिल जीत लिया. एक यूजर ने लिखा है- आज के टाइम ये देख कर लोग हंसी लगाते हैं, मगर आज के लोगों को ये नहीं पता की वही दिन स्वर्ग जैसे थे. एक यूजर ने लिखा है- संता बंता का जन्म इसी साल हुआ था. एक यूजर ने पाजी के डांस की तारीफ करते हुए कहा है- डांस में अलग ही मौज है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस