90s के शाहरुख खान का हमशक्ल है ये शख्स! VIDEO देख फैन ने कहा- इतना असली तो आर्यन खान भी नहीं दिखता

90 के दशक में शाहरुख खान के चॉकलेट बॉय लुक पर फैंस फिदा थे. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान जैसी स्माइल और लुक में एक शख्स हूबहू शाहरुख खान जैसे लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान का हमशक्ल है वीडियो में दिख रहा शख्स

बहुत से लोग हैं जो मशहूर होने के लिए बॉलीवुड स्टार्स को कॉपी करते हैं. सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, करिश्मा कपूर, जूही चावला, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी जैसे सितारों के ढेरों हमशक्लों के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. लेकिन इस बीच कई बार कुछ ऐसे चेहरे भी सामने आ जाते हैं, जिन्हें देख सच में कंफ्यूजन हो जाता है. हाल में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दिख रहे शख्स की शक्ल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से इतनी मिलती-जुलती है कि एक बार तो कोई भी कंफ्यूज हो जाए.

90 के दशक के शाहरुख की आई याद

इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में नजर आ रहे शख्स को देख आपको भी 90 के दशक के शाहरुख खान की याद आ जाएगी. चेहरा और हेयर स्टाइल देखें तो वो शख्स हूबहू शाहरुख खान लगते हैं. वीडियो में वह शाहरुख की तरह पोज करते भी देखा जाता है. शाहरुख के इस हमशक्ल का नाम सूरज कुमार है, जिसे सोशल मीडिया पर देख बहुत से लोगों को लगा कि ये खुद शाहरुख खान का ही वीडियो है.

Advertisement

लोग बोले- शाहरुख भी देख रहे होंगे

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इतना असली तो आर्यन खान भी नहीं दिखता. वहीं दूसरे ने लिखा, एसआरके के पुराने दिनों की याद दिला रहे हैं ये, उम्मीद है एसआरके देख रहे हैं. वहीं तीसरे ने लिखा, शाहरुख ही लग रहा है बिल्कुल. वहीं एक अन्य ने लिखा, शाहरुख इसे देख हंस रहे होंगे. 

Advertisement

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

Featured Video Of The Day
India Airstrikes Pakistan: Graphics से समझिए OPERATION SINDOOR की पूरी Timeline