ममता कुलकर्णी अब हो गई हैं संस्कारी, कभी हुआ करती थीं 90's की अल्ट्रा मॉडर्न एक्ट्रेस, भारत लौट कर बोलीं- अब सिर्फ नारायण चाहिए

उस दौर में जब हीरोइन्स इतनी मॉडर्न नहीं हुआ करती थीं, तब ममता कुलकर्णी ने टॉपलैस होकर एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया था. लेकिन तब की ममता कुलकर्णी और अब की ममता कुलकर्णी में जमीन आसमान का अंतर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संस्कारी हो गई है 90's की ये हीरोइन
नई दिल्ली:

आप 90s के दौर के बॉलीवुड से वाकिफ हैं तो ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) का नाम नहीं भूल सकते. ममता कुलकर्णी अपने दौर की बेहद सेंसेशनल हीरोइन रही हैं. फिल्मी पर्दे से ज्यादा उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. इतना ही नहीं, उनका फोटोशूट भी काफी चर्चा में रहा. उस दौर में जब हीरोइन्स इतनी मॉडर्न नहीं हुआ करती थीं, तब ममता कुलकर्णी ने टॉपलैस होकर एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया था. लेकिन तब की ममता कुलकर्णी और अब की ममता कुलकर्णी में जमीन आसमान का अंतर है. कई सालों बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी ये मानती हैं कि अब समय बहुत बदल चुका है. अब उन्हें ग्लैमर से मिली शौहरत नहीं सिर्फ नारायण ही चाहिए.

'सिर्फ नारायण ही चाहिए'

ममता कुलकर्णी ने एनडीटीवी से हुई एक बातचीत में अपनी शादी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि शादी की अब उनकी इच्छा नहीं रही. उन्होंने कहा कि जिंदगी में दो तरह के व्यक्ति होते हैं. एक खरा होता है और एक नरा होता है. खरा वो होता है, जिसे ब्रह्मचर्या का ज्ञान नहीं होता. जिसे साधना और भगवान का भी ज्ञान नहीं होता. जबकि नरा वो होता है जो नारायण होता है. इसके आगे ममता कुलकर्णी कहती हैं, "मैं तो खुद नारायणी हो चुकी हूं. अब मुझे बस नारायण ही चाहिए".

Advertisement

अब पहले जैसा काम नहीं कर सकती

एनडीटीवी के साथ हुए इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने तब के समय में और अब के समय में आए बदलाव पर भी बात की. ममता कुलकर्णी ने कहा कि अब उनका ग्लैमर से कोई लेना देना नहीं है. अब वो वैसे कपड़े नहीं पहन सकती हैं, जैसे पहले पहना करती थीं. अब वे अपना स्टाइल काफी बदल चुकी है. उन्होंने कहा हर चीज की एक उम्र होती है. अब वह पचास साल की हो चुकी हैं. अब वो चीजें नहीं पहन सकतीं, जो उस वक्त पहना करती थीं. अब वो अच्छी नहीं लगेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pugalia और Rohini Nilekani ने बताया बचपन के पोषण का महत्व