90s में बॉलीवुड वेडिंग का वीडियो, सादगी में पहुंचे थे  सितारे, डांस किए बिना खुद को नहीं रोक पाए थे गोविंदा, फैंस बोले- लाजवाब 

90 के दशक में हुई इस बॉलीवुड वेडिंग में अमिताभ बच्चन, जूही चावला से लेकर गोविंदा जैसे सुपरस्टार्स पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
90s में बॉलीवुड वेडिंग का वीडियो, सादगी में पहुंचे थे  सितारे, डांस किए बिना खुद को नहीं रोक पाए थे गोविंदा, फैंस बोले- लाजवाब 
90s bollywood wedding viral video : कोमल नहाटा की शादी में पहुंचे थे फिल्मी सितारे
नई दिल्ली:

आज के समय में बॉलीवुड से जुड़े सितारों की शादी प्राइवेट होती है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत तो करते हैं. लेकिन कपड़ों से लेकर सिक्योरिटी सब हाईफाई देखने को मिलती है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो 90 के दशक की शादी का है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स बिना किसी सिक्योरिटी के शादी में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी सादगी फैंस का दिल जीत रहे हैं. दरअसल, वायरल वीडियो कोमल नाहटा की शादी का है, जो एक जाने माने फिल्म क्रिटिक हैं और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट भी हैं. उनकी शादी के वीडियो में बड़े बड़े बॉलीवुड सितारे पहुंचते दिख रहे हैं. जबकि गोविंदा तो डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

 लहरें टीवी के यूट्यूब पेज पर शेयर किए गए वीडियो में जानकारी दी गई है कि ये फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा की शादी का फुटेज है, जो नब्बे के दशक की एक हाई प्रोफाइल मैरिज रही थी. क्लिप में आप देखेंगे कि बड़ा सा गुलदस्ता लेकर आते हुए अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं. जैकी श्रॉफ भी न्यूली मैरिड कपल के साथ में खड़े हो कर तस्वीर क्लिक कराते दिख रहे हैं. गोविंदा ने तो डांस भी कर रहे हैं. इसके अलावा दारा सिंह, विनोद खन्ना, जितेंद्र, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, प्रेम चोपड़ा, बप्पी लहरी जैसी तमाम शख्सियत शादी में दिखाई दे रही हैं. दिग्गज कलाकार सुनील दत्त ने भी शिरकत की और राजश्री प्रोडक्शन के सूरज बड़जात्या भी दिखाई दिए.

90s का ये वेडिंग वीडियो सादगी से भरा हुआ है. जहां एक्ट्रेस जूही चावला लहंगे के साथ ट्रेडिशन ज्वेलरी में सजी धजी नजर आईं. जबकि उनके अलावा पूनम ढिल्लन औऱ तबस्सुम भी शादी में शामिल होती दिख रही हैं. फिल्म खून भरी मांग में कबीर बेदी के अपोजिट सिजलिंग अंदाज में दिखीं सोनू वालिया भी साड़ी पहन कर शादी में पहुंचीं, जिसे देखकर फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि शादी में कोई शो ऑफ नहीं है सिर्फ सिंपलीसिटी दिखाई दे रही है. वहीं इस वीडियो को देख फैंस ने लाजवाब कहा है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Maldives Visit: मालदीव में पीएम का दूसरा दिन आज, भारत से रिश्ते बेहतर बनाने की कवायद जारी