सलमान खान की 90 के दशक की दो एक्ट्रेसेस ने गुलाबी साड़ी गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख फैंस बोले- आउटस्टैंडिग ...

पॉपुलर गाने गुलाबी साड़ी गाने पर सलमान खान की 90s की पॉपुलर एक्ट्रेसेस भाग्यश्री और शीबा साबिर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाग्यक्षी और शीबा साबिर का गुलाबी साड़ी गाने पर डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान सुपरस्टार्स की गिनती में आते हैं, जिन्होंने 90 के दशक में अपना करियर शुरू किया और अब वह बॉलीवुड पर राज करते हैं. वहीं उनके साथ स्क्रीन पर रोमांस करने वाली एक्ट्रेसेस की भी चर्चा होती रहती है. इसी बीच सलमान खान की दो एक्ट्रेसेस का साथ में डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मराठी गाने गुलाबी साड़ी पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस भाग्यश्री और शीबा साबिर इतनी खूबसूरती से परफॉर्म करती दिख रही हैं कि फैंस उनकी तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं. 

यह वीडियो एक्ट्रेस शीबा ने मैंने प्यार किया एक्ट्रेस भाग्यश्री को बर्थडे विश करते हुए शेयर किया था. इसमें पिंक साड़ी में गुलाबी साड़ी मराठी गाने पर दोनों एक्ट्रेसेस डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. जहां क्लिप को लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं तो वहीं फैंस एक्ट्रेसेस के डांस की तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत क्यूट. दूसरे यूजर ने लिखा, लवली गुलाबी साड़ी. तीसरे यूजर ने लिखा, शीबा जी को काफी समय बाद देखकर अच्छा लगा. चौथे यूजर ने लिखा, आउटस्टैंडिंग. 

Advertisement

गौरतलब है कि एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप साबिर को 1992 में आई सलमान खान के साथ फिल्म सूर्यवंशी में देखा गया था. जबकि वह प्यार का साया, मिस 420, ये आग कब बुझेगी और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जबकि भाग्यश्री को 1989 में मैने प्यार किया में सलमान खान के साथ देखा गया था, जो काफी चर्चा में रही थीं. जबकि राधे श्याम, पायल और छत्रपति जैसी फिल्मों में भी वह नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines May 22: Delhi-NCR Rain | Weather News| IndiGo Flight Emergency Landing |Jyoti Malhotra