5 साल पहले रिलीज हुई थी ये रियल मर्डर मिस्ट्री, 9 साल के साइको किलर का दिखा था खौफनाक खेल, एक-एक सीन पर दहल जाएगा दिल

यह फिल्म एक 9 साल के साइको किलर बच्चे पर बेस्ड है, जो आपकी रूह कंपा देगा. यह मर्डर मिस्ट्री फिल्म आज से 5 साल पहले 2019 में रिलीज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओटीटी पर देख सकते हैं ये मर्डर मिस्ट्री, क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली:

सिनेमा का तीसरा पर्दा OTT पर आए दिन कई सीरीज के साथ नई-पुरानी ढेरों फिल्में रिलीज हो रही हैं. ओटीटी पर क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर सीरीज ज्यादा देखने को मिलती हैं. इनमें कई सीरीज सच्ची घटनाओं पर भी बेस्ड होती हैं. कुछ फिल्में और सीरीज ऐसी होती हैं, जो शुरू से लेकर अंत तक सीट छोड़ने नहीं देती हैं और कुछ ऐसी भी होती हैं, जो इतनी खौफनाक और खतरनाक होती हैं कि उसे पूरा देखना भारी पड़ जाता है. अगर आप ऐसी फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपके लिए लेकर आए हैं, एक फिल्म, जिसे पूरी देखने में आपके पसीने छूट जाएंगे. यह फिल्म एक 9 साल के साइको किलर बच्चे पर बेस्ड है, जो आपकी रूह कंपा देगा.

कौन सी है यह फिल्म?

यह मर्डर मिस्ट्री फिल्म आज से 5 साल पहले 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शुरुआत से ही आप इसकी एंडिंग के बारे में सोचते रहेंगे. यह फिल्म दिल दहला देने वाली सच्चा घटना पर आधारित है, जिसे IMDb ने भी टॉप रैंकिंग दी थी. अमित साध और मंजरी फडणीस स्टारर इस फिल्म का नाम 'बरोट हाउस' है. 'बरोट हाउस' में अमित और मंजरी पति-पत्नी के रोल में हैं. इस कपल का एक बेटा और तीन बेटियां हैं और यह गोवा में रहते हैं. फिल्म की शुरुआत अमित की एक बेटी की मौत से होती है. बच्ची का शव श्मशान घाट से बरामद होता है और इसके बाद फिल्म की आगे की कहानी हर सीन पर रोंगटे खड़े करती है.

चौंका देगा फिल्म का क्लाइमेक्स

अमित की जब दूसरी बेटी की मौत होती है, तो फिल्म दर्शकों को खुद से ऐसे जोड़ लेगी कि उसे छोड़ने का मन नहीं करेगा. दूसरी बेटी की मौत के बाद सब हैरान है कि आखिर क्या हो रहा है. वहीं पूछताछ के दौरान ऐसा खुलासा होता है, जो किसी के भी पैरों से जमीन खिसका सकता है. फिल्म का क्लाइमेक्स क्या है, यह जानने के लिए जी5 पर उपलब्ध इस फिल्म को अभी देख सकते हैं. फिल्म को बग्स भार्गव ने डायरेक्ट किया और संजीव के झा ने इसकी कहानी लिखी है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई