पॉलिटिक्स ही नहीं बल्कि सिनेमा जगत में भी किसी एक परिवार का दबदबा रहने का लंबा इतिहास है. आज हम आपको एक ऐसे ही खानदान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके एक दो नहीं बल्कि 9 सदस्यों ने सिनेमा जगत पर राज किया. अगर आप इन बातों से कपूर खानदान या साउथ के एनटीआर परिवार का अंदाजा लगा रहे हैं तो बता दें कि यह गलत है. दरअसल, तमिल सिनेमा की पहली ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस टी आर राजकुमारी के परिवार के सदस्यों ने तमिल सिनेमा पर सालों तक राज किया.
एस पी एल धनलक्ष्मी ने की थी शुरुआत
तमिल सिनेमा में टी आर राजकुमारी के परिवार की बादशाहत की बात करें तो सबसे पहले उनकी दादी कुजलाम्बल का जिक्र करना जरूरी है. कर्नाटक की मशहूर गायिका के रूप में पहचान बनाने वाली कुजलाम्बाल के बच्चों ने तमिल सिनेमा में कदम रखा और राज किया. एस पी एल धनलक्ष्मी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली इस परिवार की सबसे पहली पीढ़ी की एक्ट्रेस थीं. फिल्म प्रोड्यूसर माणिकम ने तंजावुर में उनका क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस देखने के बाद 1935 में नेशनल मूवी टोन के लिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया.
इसके बाद धनलक्ष्मी की बहन तम्यनती और फिर टी आर राजकुमारी ने इंडस्ट्री में कदम रखा. टी आर राजकुमारी की बहू कुसलाकुमारी ने 70 के दशक में लीड रोल्स में खूब धूम मचाया. इसके बाद धनलक्ष्मी की बेटियों ने भी तमिल सिनेमा में किस्मत आजमाया. इसी परिवार के टी आर रामन्ना एकमात्र निर्माता थे, जिन्होंने एमजीआर और शिवाजी दोनों ही सुपरस्टार्स को एक साथ किसी फिल्म में कास्ट किया. बेटी जयमालिनी और ने करीब 500 और ज्योति लक्ष्मी ने करीब 300 फिल्मों में काम किया.
जयमालिनी के पिता थे कैमरामैन
जयमालिनी के पिता और धनलक्ष्मी के पति कैमरामैन थे. जोथी मीना सिनेमा जगत से जुड़ने वाली इस परिवार की आखिरी सदस्य थीं. इस पूरे परिवार का हर एक सदस्य अपने दौर में तमिल सिनेमा जगत में छाया रहा. डॉक्टर से शादी करने के बाद जोथी मीना ने फिल्मों को अलविदा कह दिया और सेटल हो गईं. फिलहाल इस परिवार का कोई भी सदस्य सिनेमा जगत में एक्टिव नहीं है.
इस खानदान के 9 सदस्यों ने सिनेमा जगत पर किया राज, एक ही परिवार से 7 एक्ट्रेस, 1 डायरेक्टर और 1 कैमरामैन, अचानक हुए इंडस्ट्री से गायब
आज हम आपको एक ऐसे ही खानदान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके एक दो नहीं बल्कि 9 सदस्यों ने सिनेमा जगत पर राज किया. अगर आप इन बातों से कपूर खानदान या साउथ के एनटीआर परिवार का अंदाजा लगा रहे हैं तो बता दें कि यह गलत है.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
कपूर फैमिली नहीं ये है इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फैमिली
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Paras Hospital Case | PM Modi | Weather Update | Pahalgam Attack Update
Topics mentioned in this article