89 की उम्र में सैयारा को टक्कर देंगे धर्मेंद्र, 74 साल की इस हीरोइन के साथ फरमाएंगे इश्क!

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह धर्मेंद्र और शबाना आजमी के आईकॉनिक किसिंग सीन को लेकर एक पूरी अलग लव स्टोरी भी बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र होंगे लव स्टोरी के लीड हीरो!
नई दिल्ली:

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री नजर आई थी, लेकिन इस फिल्म में 89 साल के धर्मेंद्र (Dharmendra) और शबाना आजमी की लव स्टोरी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. खासकर उनका लिप लॉक सीन तो पूरी फिल्म में सबसे ज्यादा आईकॉनिक था. अब इसे लेकर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस किसिंग सीन पर खुलकर बात की और अपने फ्यूचर प्लानिंग के बारे में भी बताया.

क्या धर्मेंद्र को लेकर लव स्टोरी बनाना चाहते हैं करण जौहर?

करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन को लेकर कहा कि वो एक अलग प्रेम कहानी है. हो सकता है मैं किसी दिन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में उनकी प्रेम कहानी पर अलग फिल्म बनाऊं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर 89 साल के धर्मेंद्र और शबाना आजमी के साथ किसी लव स्टोरी पर काम करने का प्लान बना रहे हैं. बता दें कि रॉकी रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र की वाइफ का रोल जया बच्चन ने निभाया था, लेकिन उनका रोमांस शबाना आजमी के साथ नजर आया था.

धड़क 2 का हो रहा बेसब्री से इंतजार
करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म धड़क 2 के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसके पहले करण जौहर कई रोमांटिक फिल्में बना चुके हैं. इनमें कुछ कुछ होता है, माय नेम इस खान, रॉकी रानी की प्रेम कहानी जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. ऐसे में अगर करण जौहर धर्मेंद्र को लेकर कोई रोमांटिक फिल्म बनाते हैं तो इसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
UP Politics: Akhilesh Yadav को Rajiv Gandhi वाली लाईन से बचना था! | Party Politics | Iqra Hasan