धर्मेंद्र 89 की उम्र में जा रहे हैं जिम, ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट्स में फैन्स को दिखाया फैशन जलवा

ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट्स में धर्मेंद्र काफी हैंडसम और फिट भी लग रहे थे. 89 की उम्र में उन्हें इस तरह जिम में एनर्जी दिखाते फैन्स के साथ साथ उनके करीबी और फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी काफी इंस्पायर हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने शुरू की एक्सरसाइज
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार, लीजेंड्री एक्टर, खुशदिल इंसान ऐसे ही ना जाने कितने नाम हैं जो धर्मेंद्र यानी की धरम पाजी के नाम से पहले लिए जाते हैं. धर्मेंद्र अपने फैन्स के इसी प्यार के कायल हैं और यही वजह है कि सोशल मीडिया के जरिए उनसे कनेक्टेड भी रहते हैं. अब हाल जो वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया उससे ना केवल वो लोगों से कनेक्शन बना रहे हैं बल्कि उन्हें इंस्पायर भी कर रहे हैं. दरअसल धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपना एक जिम वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में धरम पाजी बता रहे हैं कि उन्होंने एक्सरसाइज और फीजियोथैरेपी शुरू कर दी है. ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट्स में धर्मेंद्र काफी हैंडसम और फिट भी लग रहे थे. 89 की उम्र में उन्हें इस तरह जिम में एनर्जी दिखाते फैन्स के साथ साथ उनके करीबी और फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी काफी इंस्पायर हो रहे हैं. इसकी एक झलक उनकी इंस्टा पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दिखती है.

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने कमेंट में तालियां, दिल और फायर आइकन बनाए. रणवीर सिंह ने लिखा, असली हीमैन. टाइगर श्रॉफ ने दिल वाले आइकन के साथ फायर आइकन बनाए. अमीषा पटेल ने लिखा, हीमैन फॉरएवर. बेटे बॉबी और ईशा ने भी पापा की फोटो पर गिल वाले आइन्स के साथ खूब प्यार लुटाया. ऐसा लग रहा है कि धरम पाजी ने रेस्ट के साथ अब थोड़ा फिटनेस पर ध्यान देने का मन बनाया है. वैसे भी वो अपने फार्म हाउस पर काफी एक्टिव रहे हैं. ये भी हो सकता है कि वो अपनी किसी आने वाली फिल्म के लिए कमर कस रहे हों.

Featured Video Of The Day
Kanpur में LLB Student का चापड़ से पेट फाड़ा, उंगलियां काटीं | UP Crime News | Medical Store Kand